Breaking News Latest News विदेश

मलेशिया में सम्मानित किये जायेंगे रांची के शादाब

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 14, 2019 :: 16 नवम्बर, 2019 को मलेशिया में होने वाले ‘मलेशियन मास्ट्री अवार्ड’ में रांची के डॉ.शाहिद शादाब हसन को ‘एजुकेशन मास्ट्री अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा.
उन्हें यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिये दिया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलेशिया संसद के अध्यक्ष तन्सेरी सीनेटर विग्नेस्वरन द्वारा दिया जायेगा.
शादाब हसन पिछले 10 वर्षों के रांची से 20 कि.मी. दूर ब्राम्बे गाँव में एच. एच. हाई स्कूल चला रहे हैं.
अपने स्कूल के माध्यम से शादाब ब्राम्बे के आस पास के गाँव के गरीब व अनाथ बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. शादाब के स्कूल को हाल ही में डाइस प्रोग्राम के लिए यूनेस्को द्वारा भारत से चुने गए पांच स्कूलों में शामिल होने का गौरव भी प्राप्त है. गाँव में होते हुए भी शादाब ने स्कूल के बच्चों को विज्ञान और तकनीक से हमेशा जोड़े रखा है. उनके इन्ही प्रयासों की वजह से उन्हें 2016 में केंद्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा नेशनल डिजिटल ट्रेलब्लेजर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. शादाब को 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलम भी सम्मानित कर चुके हैं.

Leave a Reply