Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

मोंगिया नैशनल वॉलीबॉल अकादमी का “प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” (बोकारो-धनबाद क्लस्टर) 7 से 9 जून 2022 तक 

 

रांची, झारखण्ड  | मई  | 27, 2022 ::  “स्वस्थ्य, मूल्य आधारित प्रतियोगितात्मक खेल परंपरा  को दिशा व दशा देने हेतु एवं “मजबूत दृश्य एवं संगठित क्षेत्रों” के सहभागिता से “भविष्य के चैम्पियनों की खोज” के लिये उभरता एक “ड्रीम प्रोजेक्ट”, मोंगिया नैशनल वॉलीबॉल अकादमी (MNVA) ! झारखंड के इस राष्ट्रीय स्तर के एकमात्र खेल केन्द्र में उभरते वॉलीबॉल खिलाड़ियों (12 से 16 वर्ष बालक) का प्रथम चरण का “प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” (बोकारो-धनबाद क्लस्टर) का आयोजन गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल,चास, बोकारो में दिनांक 7 से 9 जून,2022 को किया जायेगा। प्रतिभागी वॉलीबॉल टीमें “प्रथम मोंगिया कप वॉलीबॉल 2022” प्रतियोगिता के लिए करेंगी जोर आजमाइश,साथ ही साथ होगी निर्धारित आयुवर्ग के बालक वॉलीबॉल खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल ! पहली बार देश में बहुप्रतीक्षित “मीनी वॉलीबॉल” के विभिन्न आयामों के विकास के साथ साथ उभरते प्रतिभाशाली वॉलीबॉल खिलाड़ियों का Volleyball Index के माध्यम से बनेगा Volleyball Proficiency Database. स्पोर्ट्स-कॉर्पोरेट साझेदारी का मिसाल पेश करता इस बहुआयामी व दूरदर्शी कार्यक्रम के माध्यम से क्रमानुसार होगा झारखंड के सभी जिलों का समावेश !

Leave a Reply