expo
Latest News झारखण्ड बिज़नेस

एक्सपो उत्सव 2017 का हुआ समापन : ढाई लाख से ज्यादा लोगो ने की शॉपिंग

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 19, 2017 :: जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2017 का आज हुआ समापन समारोह। एक्सपो उत्सव 15 से 19 सितम्बर तक 5 दिनों तक चला। 5 दिनों तक चले इस उत्सव में ढाई लाख से ज्यादा लोगो ने शॉपिंग के साथ-साथ लजीज व्यंजन, तथा धमाकेदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा भी लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड टूरिज्म के मंत्री अमर बावरी तथा विसिष्ट अतिथि के रूप में संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे।

expo

श्री बावरी ने संस्था के कार्यो की सराहा और कहा की सरकार ऐसी संस्थाओ के साथ है और हर समय साथ रहेगी ,और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की मुहीम के अंतर्गत सरकार इस तरह के कार्यक्रम में हर संभव मदद करने को तत्पर है।

वही संस्था के अध्यक्ष अभिनव मंत्री ने सभी स्टाल धारक,पार्टनर्स, प्रेस और मीडिया, सस्था की महिला विंग से पायल बजाज, अनीता खिरवाल और पूरी महिला विंग ,सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष तथा इस उत्सव को सफल बनाने में हर उस व्यक्ति को धन्यवाद् दिया जिन्होंने ने दिन रात एक कर एक्सपो को इस मुकाम तक पहुँचाया।

समापन समारोह में एक्सपो में कई अवार्ड भी दिए गए

बेस्ट स्टाल :

मैनेजमेंट – बगला सिक्योरिटीज – 1st

हौंडा- 2nd

सेल्स :

लुएमेंस लइटिनिंग -1st

सैमसंग -2nd

एक्सपो रतन – राकेश जैन

एक्सपो पद्म भूषण – विक्रम चौधरी एवं गौरव अग्रवाल

एक्सपो भूषण – सिद्धार्थ जैसवाल एवं सौरभ साबू

ज्वेल ऑफ़ एक्सपो- नारायण मुरारका

स्पेशल अप्प्रेसिएशन – मेघा चौधरी

इसके अलावा कई सदस्यों को पंच रतन,पिल्लर्स ऑफ़ एक्सपो,ग्लिटर्स ऑफ़ एक्सपो,सुपर स्टार तथा स्टार ऑफ़ एक्सपो से नवाज़ा गया।

expo

महिला विंग ने पूजा हेतमसरिया, वीणा अग्रवाल, स्वेता माहेश्वरी, सोभा अग्रवाल, संतोषी मुरारका, रश्मि ढेलिया, रश्मि धानुका, रचना टांटिया, अनुराधा वर्मा, मेघा चौधरी, सुनैना पटेल, मधु मोदी, राखी मंत्री, मनीषा साबू, रजनी ढांढनिया, दीपा बंका, स्वीटी मुरारका, रेनू गड़ोदिया, रूचि झुनझुनवाला, पायल अग्रवाल, आशा मोदी, निशा जाजू, सुनैना मंत्री, प्रमिला मुरारका, आशा पोद्दार, स्वेता मोदी, वंदना खोवाल, स्वेता छपरिया, रूबी मित्रा को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए अवार्ड दे कर सम्मानित किया।

मंच का संचालन प्रशांत पाटोदिया ने किया।

Leave a Reply