रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 19, 2017 :: मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम एवार्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमराइ टेटे ने कहा है कि ईश्वर ने उन्हें सबकुछ दिया है और अवसर मिले तो वे नयी पीढ़ी को हॉकी की बारीकियां सिखाना चाहेंगी ।आकाशवाणी के ‘हसीन लम्हें’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हॉकी में ऊंचाइयों पर जाने के लिए किसी भी संस्था से प्रशिक्षण आवश्यक है ।
अपने जीवन संघर्ष के अनछुए पहलुओं को भी आधे घंटे के इंटरव्यू में साझा किया है ।बुधवार को संध्या 6.30 बजे विविध भारती एफ़ एम 103.3 मेगाहर्त्ज़ रांची से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम की परिकल्पना केन्द्र निदेशक राजेश कुमार गौतम की संयोजन आत्मेश्वर झा का और प्रस्तुति सुनील सिंह बादल की है ।