Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

ईश्‍वर की नजर में साधारण व्‍यक्ति ही है असाधारण :: बिशप बास्‍के

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर | 22, 2022 ::

संत पॉल्‍स कॉलेज में धन्‍यवाद आराधना और क्रिसमस कैरौल सर्विस
ईश्‍वर की नजर में साधारण व्‍यक्ति ही है असाधारण – बिशप बास्‍के
ईश्‍वर साधारण व्‍यक्ति को ही अपने विशेष और सारगर्भित कार्य के लिए चुनता है । इसके उदाहरण स्वरूप हम बाइबल में वर्णित शमौन -हन्‍ना और साधारण्‍ गड़ेरियों के जीवन को देखते हैं, जिन्‍हें अपने जीवन में जगत के उद्धारकर्ता को देखने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ। इसलिए ईश्‍वर की दृष्टि में साधारण से साधारण व्‍यक्ति ही असाधारण है, जो उसके प्रयोजन में शामिल किये जाते हैं। यह संदेश छोटानागपुर डायसिस के बिशप राइट रेव्‍ह. बी.बी.बास्‍के ने अपने संत पॉल्‍स कॉलेज में आयोजित थैंक्‍स गिविंग और क्रिसमस कैरोल सर्विस में दिये, जिसका आयोजन वृहस्पिवार को किया गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि ईश्‍वरीय दृष्टिकोण सांसारिक नहीं बल्कि असामान्‍य और अलौकिक है, जो आसाधारण होता है।
इसके पूर्व आराधना विधि की शुरूआत संध्‍या पांच बजे कॉलेज सभागार में ओपनिंग प्रेयर से हुई। इसमें वर्ष भर की सभी आशीषों के लिए विशेष धन्‍यवाद सामूहिक रूप से किया गया, जिसका संचालन कॉलेज सचिव रेव्‍ह. पीटर बारला ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में क्रिसमस कैरोल सर्विस का संचालन किया गया, जिसमें कॉलेज स्‍टॉफ और उनके परिवार जन ने संयुक्‍त रूप से ईश्‍वर की आराधना धन्यवाद के साथ की । इसमें सामूहिक क्रिसमस कैरोल्‍स …. आया मसीह दुनिया में तू…., देयर शल बी शॉवर ऑफ ब्‍ल्‍ेसिंग्‍स , सलिम चुटियाते सियोन बुरूआते…. , पुराजन पुराजन हो बोनोरसारअ:…, भजन .पास आओ विश्विासियो …. आधा राती बेरा सुनसान बेरा…, दुनिया में अंधारो राइत रहे ….. सोलो सांग, ग्रुप सांग , एक्‍ट प्‍ले, प्रस्‍तुत किये गये ।
इस मौके पर डायसिसियन प्रेसीडेंट रेव्‍ह. अनिल डांग , डायसिसियन वाइस प्रेसीडेंट रेव्‍ह. सिकंदर नाग, डायसिसियन सेक्रेटरी रेव्‍ह .जॉलजेस कुजूर, पेरिश प्रीस्‍ट रेव्‍ह. जे. एम . तोपनो, सी.डी.इ.एस. के सेक्रेटरी रेव्‍ह. एस. भुइंया, सी.डी.इ.एस. कोषाध्‍यक्ष रेव्‍ह. डेविड, डायसिस प्रोपर्टी मैनेजर रेव्‍ह शमुएल नाग, संत पॉल्‍स कैथेड्रल के सभी पुरोहित गण, कॉलेज स्‍टॉफ और उनके परिवार जन आदि शामिल थे। स्‍वागत भाषण रेव्‍ह पीटर बारला और धन्‍यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार तिग्‍गा ने किया ।

Leave a Reply