Breaking News Latest News राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

आज़ादी का अमृत महोत्सव : गुड टच एंड बैड टच” विषय पर “स्पर्श” नामक कठपुतली लघु फिल्म का उद्घाटन 

दिल्ली  | अक्टूबर  | 28, 2021 ::  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा, उत्तर-पूर्व और पूर्व ने “गुड टच एंड बैड टच” विषय पर “स्पर्श” नामक कठपुतली लघु फिल्म का उद्घाटन नालसा और डीएसएलएसए के तत्वावधान में और भारत की आजादी के 75 साल “आज़ादी का अमृत महोत्सव” पूरे होने का जश्न के अंतर्गत किया। कठपुतली लघु फिल्म के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उददेश्य बच्चों को इस विषय पर शिक्षित करना था। फिल्म की शूटिंग अर्पित गुप्ता और सीमा गुप्ता स्पेशल मूमेंटस स्टूडियो ने की थी। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव श्री आशीष गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्व सचिव श्री अनुभव जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्व सचिव सुश्री साइमा जमील एवं अधिवक्ता श्री दिनेश गुप्ता भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान विश्व के सबसे छोटे फोटोग्राफर्स नैनीकाे और कृष जिन्का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल है वह भी मौजूद थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि इस कठपुतली लघु फिल्म के माध्यम से बच्चो को गुड टच और बेड टच के बारे में पता लगेगा और वे इस बारे में जागरूक रहेंगे कि कोई उनके साथ ऐसा व्यवहार न कर सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्व सचिव श्री अनुभव जैन ने कहा कि हम ये कठपुतली लघु फिल्म को इतना फेलायेंगे जिससे बच्चे इस लघु फिल्म को देखकर इस बारे में जागरूक होंगे और वे इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्व सचिव सुश्री साइमा जमील ने कहा कि छोटे बच्चो में इतनी समझ नहीं होती कि वो गुड और बेड टच को समझ सके इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कठपुतली लघु फिल्म का उद्घाटन किया जो सिर्फ बच्चो के लिए है और वो इसको देखकर जागरूक भी रहेंगे। लघु फिल्म का उद्धघाटन श्रीमती सपना और सुश्री परवीन (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्मचारी) द्वारा सम्पंन किया गया।

Leave a Reply