Breaking News Latest News झारखण्ड

सरकार गांव के विकास को लेकर पुरी तरह से सजग : राजेश्वरी बी ( मनरेगा आयुक्त सह पंचायती राज निदेशक )

 

★ मनरेगा आयुक्त सह पंचायती राज निदेशक ने सभी उप विकास आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत शाखा के कार्यो की समीक्षा

गांव के विकास को लेकर सभी उप विकास आयुक्तों को किया निर्देशित

15 वें वित्त की राशि से गांवों में करें मुलभूत सुविधाओं को विकसित

लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

चयनित योजनाओं को गति देने को लेकर दिया निर्देश
=========================
रांची, झारखण्ड  | अक्तूबर | 27, 2021 ::  पंचायत राज विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनरेगा आयुक्त सह पंचायती राज निदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी ने की। बैठक में मनरेगा आयुक्त सह पंचायती राज निदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि सरकार गांव के विकास को लेकर पुरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि 15 वित्त की राशि का सही उपयोग कर गांव में मुलभूत सुविधा को विकसित करें। बैठक में मनरेगा आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो टाइड एवं अनटाइड में अवेशष राशि बची है उसका उपयोग करते हुए योजनाओं को गति देते हुए गांव का संपूर्ण विकास करना सुनिश्चित करें। बैठक में लंबित पंचायत भवनों को भी अविलंब पूर्ण करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा के बाद पदाधिकारियों को निर्देशित किया। विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply