राची, झारखण्ड | जून | 13, 2024 ::
रांची के सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष द्विवेदी एव अवधेश ठाकुर ने आज रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार से उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
आशुतोष द्विवेदी एवं अवधेश ठाकुर ने नगर आयुक्त को कहा कि पिछले कई दिनों से रांची के ऐतिहासिक बड़ा तालाब का पानी सड़ जाने के कारण पूरे इलाके के लोगों का बदबू से जीना बेहाल है। रमणीक रांची का केंद्र के रूप में विकसित होने के बावजूद भी बड़ा तालाब की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल पाया है।
गंदगी और बदबू के कारण लोगों को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।
नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार ने मांग को जायज़ बताते हुए जल्द जल्द दूषित पानी को हार्वेस्टिंग कर पूरे तालाब में पड़े कूड़े कचड़े को साफ करने का आश्वासन भी दिया ।
साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के साथ साथ आम नागरिकों को भी बड़ा तालाब को स्वच्छ रखने की अपील की और आम लोगो को बड़ा तालाब में कूड़े – कचड़े को नहीं फेकने को कहा।
बड़ा तालाब में स्थिति को देखते हुए नगर निगम प्रशासन आज सुबह से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। जल्द ही बड़ा तालाब स्वच्छ और सुंदर दिखने लगेगा।