राची, झारखण्ड | जून | 06, 2024 ::
स्टार्टअप्स कंपनियों के प्रोत्साहन हेतु अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमण्डल ने आज अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब की सीईओ आर. रोनिता से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर राज्य में नये स्टार्टअप्स की संख्या में वृद्धि हेतु लैब की सीईओ ने झारखण्ड स्टार्टअप पॉलिसी में आवश्यक संशोधनों के लिए भी आश्वत किया। यह कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप यदि चैंबर को लगता है कि इस पॉलिसी को और अधिक स्टार्टअप के अनुकूल बनाया जा सकता है, तब हमें अपने सुझाव अवश्य दें। चैंबर के सुझावों पर विचार किया जायेगा।
मुलाकात के क्रम में स्टार्टअप्स के इवैल्यूएशन और मेंटरिंग में भी चैंबर ने अपना योगदान देने की बात कही जिसपर लैब की सीईओ ने कहा कि स्टार्टअप कंपनियों के ईवैल्यूएशन की बननेवाली कमिटी में चैंबर को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। उन्होंने पूर्व में चयनित स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट वर्तमान स्थिति के साथ मांगी एवं कहा कि उनका रिवैल्यूएशन किया जायेगा जिसे स्टार्ट उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने उपलब्ध कराने की बात कही।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के सहयोग से राज्य के सभी प्रमंडलों में जागरूकता कॉन्कलेव जैसे आयोजनों के माध्यम से राज्य में नये स्टार्टअप्स की संख्या में वृद्धि हेतु चैंबर द्वारा प्रयास करने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल शामिल थे।