Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

टी.बी. मरीजों की खोज के लिए 20 जून तक चलेगा अभियान

राची, झारखण्ड | जून | 06, 2024 ::

राँची जिले के अन्तर्गत सभी प्रखण्डों के सभी गाँवो में टी.बी. के संभावित मरीजों की खोज अभियान 7 जून से 20 जून तक की जानी है. साथ ही साथ उक्त अभियान के दौरान वयस्क बीसीजी टीकाकरण (Adult BCG Vaccination) से संबंधित लोगों को चिन्हित भी किया जाना.
उक्त कार्यक्रम से संबंधित जानकारी आमजनों तक पहुँचाने एवं कार्यक्रम से संबंधित किये जाने वाले कार्य की जानकारी के लिए 6. जुन 2024 को सिविल सर्जन डॉ० प्रभात कुमार के अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन अधोहस्ताक्षरी के प्रकोष्ठ में आयोजित की गई. जिसमें प्रिन्ट मिडिया के प्रतिनिधि, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० एस० बास्की, राकेश कुमार राय, डीपीसी एवं टी.बी. के कर्मी उपस्थिति हुए. उक्त अभियान के दौरान निम्न कार्य किये जाने है.
एक्टिव केस फाइंडिंग (ACF) 07 जून से 20 जून तक आयोजित की जायेगी.
ACF कार्यक्रम के दौरान चिन्हित कमज़ोर जनसंख्या (Vulnerable Population) (सुदुरवर्ती क्षेत्र, जनजातीय क्षेत्र, खनन उधोग क्षेत्र, वृद्धाश्रम (Old age home), बंदी (Prisoner), (HIV & Diabetes) एचआईवी और मधुमेह एवं अन्य टी.बी. से ग्रसीत होने वाले क्षेत्र में सहिया/ सामुदायिक स्वयंसेवक / टीबी उत्तरजीवी घर-घर जाकर टी.बी. के संभावित मरीजों को चिन्हित करेंगी. उक्त हेतु सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान की जानी है.
सभी चिन्हित संभावित टी.बी. मरीजों का जाँच, ईलाज एवं दवा बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी. 7 जून से 20 जून तक आयोजित एसीएफ़ कार्यक्रम के दौरान बीसीजी टीकाकरण (BCG Vaccination) के लिये लाभार्थी को चिन्हित की जायेगी.
चिन्हित लाभार्थी को बीसीजी टीकाकरण 1 जुलाई से दी जायेगी.
उक्त अभियान के दौरान जिला स्तर पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण कार्य के लिए पाँच टीम का गठन किया गया है.

किसे BCG Vaccination दिया जाना है

बी०सी०जी० प्रतिरक्षण हेतु समहति प्रदान करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग.
5 वर्ष पूर्व तक के टीबी0 रोग का उपचार ले चूके व्यक्ति.
3 वर्ष पूर्व तक के टी0बी0 रोगी के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्ति.
धूम्रपान / शराब सेवन करने वाले व्यक्ति.
कुपोषित व्यक्ति
मधुमेह (डायबिटिज) से ग्रसित व्यक्ति .
60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्ति .

किसे BCG Vaccination नहीं दिया जाना है
अठारह वर्ष से कम आयु वर्ग के लोग.
गर्भवती महिला.
स्तनपान कराने वाली महिला.
रोग से लड़ने हेतु कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग.
एच. आई. बी. से ग्रसित व्यक्ति.
बीमार व्यक्ति.
तीन महिने के अन्दर व्लड ट्रांसफ्यूजन कराये व्यक्ति.
सहमति नहीं प्रदान करने वाले लोग.

 

 

 

Leave a Reply