राची, झारखण्ड | जून | 06, 2024 ::
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन महिला मंच, राची शाखा
के द्वारा पानी का प्याऊ मारवाड़ी कॉलेज के महिला इकाई को दिया गया जहां आज प्रचार्य के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया जिसमें कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, शिक्षक, कर्मचारी आदि शामिल हुए।
प्रचार्य ने कहा कि हम अखिल भारतीय महिला संघ के आभारी रहेंगे। उनके योगदान द्वारा दूर से आ रहे छात्राओं को लाभ मिलेगा। ऐसे सामाजिक संस्थानों को अपने संग जोड़कर महाविद्यालय गर्वंगित महसुस करेगा जिनके दान से गरीब छत्रों का कल्याण होता हैं। हम आगे भी आशा करते हैं हमें अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं की सेवा करने का मौका मिलेगा।