रांची, झारखण्ड । फरवरी | 10, 2018 :: केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और राज्य के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंचे।
माननीय मंत्रीगन खेल अकादमी jssps और राज्य सरकार के आवासीय सेण्टर के बच्चों से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर खेल सचिव राहुल शर्मा, हॉकी ओलिंपियन सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोप्पनो, खेल निदेशक रणेन्द्र कुमार, खेल उपनिदेशक एस दुराइबुरु, माननीय मंत्री अमर कुमार बाउरी के आप्त सचिव शुशांत मुख़र्जी उपस्थित है।