रांची, झारखण्ड । फरवरी | 10, 2018 :: व्याखानमाला सीरीज के अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय के योगा विभाग में बी एस एफ के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार का व्याखान हुआ ।
अपने व्याखान में उन्होने कहा कि योग पर रिसर्च जारी रहनी चाहिये , साथ ही उन्होने कहा की योग किसी धर्म या जाति का नही वरन पूरे विश्व का है तथा ये मानव कल्यान के लिये है।
कार्यक्रम के दुसरे भाग में विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी के झारखण्ड संचालक, शिव शंकर प्रसाद ( सीनियर वैज्ञानिक ) ने अपनी बात रखी ।
इस अवसर पर योग विभाग के सभी स्टूडेंट एवं फेकल्टी उपस्थित थे ।
धन्यवाद विभाग की हैड डॉ तल्ल सरकार ने किया तथा
संचलन कोआर्डिनेटर डॉ आनन्द ठाकुर ने किया।
रिपोर्ट तथा फोटो : जगदीश सिंह