राँची , झारखण्ड । जुलाई | 15, 2018 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा सी.ए.टी.सी.-6 एवं टी.एस.सी. लांच कैंप का आयोजन राँची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 15 से 25 जुलाई 2018 किया जाएगा।
कल कैंप शामिल कड़ेट्स का पंजीकरण किया गया। कैंप में कॉलेज ओर स्कूल के छात्र ऐवम छात्राएँ हिस्सा लेंगे। कैंप के संचालक कर्नल अभिजात कश्यप है | कैंप में सूबेदार मेजर लखबीर सिंह , बी.एच.एम संत बहादुर मगर आदि उपस्थित है |
