Breaking News Latest News झारखण्ड

विशेष दीवान में धनबाद के माता गुजरी कीर्तनी जत्था के द्वारा शबद गायन

Gurudwara

राँची , झारखण्ड ।  जुलाई | 15, 2018 :: गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय समागम के तहत आज दूसरे दिन 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.

यह विशेष दीवान गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुनानक सेवक जत्था के 62 श्रद्धालुओं द्वारा पिछले दिनों श्री हेमकुण्ड साहिब(उत्तराखंड) एवं अन्य गुरधामों की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर वाहेगुरु का शुक्राना अदा करने के उपलक्ष्य में सजाया गया.दीवान की शुरुआत रागी जत्था द्वारा आसा दी वार के सम्पूर्ण कीर्तन से हुई. धनबाद से विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे माता गुजरी कीर्तनी जत्था की गुरप्रीत कौर एवं गुरलीन कौर एवं साथियों ने ” राम जनां को राम भरोसा……….” एवं ” नाम जपत मिटयो अंदेशा……….” जैसे अनेक शबद गायन कर श्रद्धालुओं को गुरवाणी से जोड़ा.

अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10.30 बजे दीवान की समाप्ति हुई.दीवान की समाप्ति के बाद चाय नाश्ता का लंगर चलाया गया.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.

दीवान में हरविंदर सिंह बेदी, जयराम दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अमरजीत गिरधर, नरेश पपनेजा, चरणजीत मुंजाल, हरगोबिंद गिरधर, अर्जुन दास मिढ़ा, सुंदर दास मिढ़ा, दीवान मिढ़ा, दीनदयाल काठपालिया, मोहन लाल अरोड़ा, महेश सुखीजा, प्रेम मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, पवन खत्री, जीवन मिढ़ा, आशु मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, लक्ष्मण सरदाना, हरीश मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, रमेश गिरधर, राजेंद्र मक्कड़, मोहन काठपाल, अजय धमीजा, रमेश तेहरी, नवीन मिढ़ा, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, जितेंद्र मुंजाल, हरजीत मक्कड़, सुभाष मिढ़ा, हरजीत बेदी, लक्ष्मण अरोड़ा,  पुरुषोत्तम सरदाना, कमल मुंजाल, कमल अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, अमन डावरा, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, बबली मिढ़ा, तीर्थी काठपालिया, मंजीत कौर, मनौरी काठपाल, बिमला मिढ़ा, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशु गिरधर, डॉली गिरधर, सिल्की मिढ़ा आदि शामिल हुए.

Leave a Reply