आलेख़

केक : जन्मदिन पर पहली जरूरी चीज

केक : जन्मदिन पर पहली जरूरी चीज

केक, जिसका नाम आते ही सीधा एक ही ख्याल आता है कि जरूर किसी का जन्मदिन है। और हो भी क्यों नही। केक के बिना किसी भी जन्मदिन की कल्पना ही नही की जा सकती।

किसी भी धर्म जाति एवं मजहब के व्यक्ति का जन्मदिन हो, केक के बिना जन्मदिन अधूरा है। किसी भी जन्मदिन, एनिवर्सरी इत्यादि में केक का होना अनिवार्य है अर्थात ऐसे कहें की ऐसे किसी भी समारोह ने केक को सूची ने सर्वप्रथम शामिल किया जाता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यानी कि किसी भी ऐसे समारोह में केक का स्थान बनाई जाने वाली सूची ने सबसे ऊपर ही होगा ही होगा।

आजकल जैसे जैसे जन्मदिन, एनिवर्सरी इत्यादि को मनाने का चलन बड़ा है वैसे वैसे केक के रूप, साइज इत्यादि ने भी परिवर्तन होने लगा है। विभिन्न स्मरोहो में अवसर के अनुसार केक का डिजाइन किया जाता है जैसे बच्चों के जन्मदिन पर कोई कार्टून या खिलौने का रूप दिया जाता है तो एनिवर्सरी समारोह में उसके ऊपर एक जोड़े की फोटो लगाई जाती है। इससे समारोह की खुशी दोगुनी हो जाती है।।।

Leave a Reply