रांची, झारखण्ड । नवम्बर । 21, 2021 :: आज दिनांक 21.11.2021 को लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल द्वारा सदर अस्पताल राँची में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था की गई । लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल के सदस्य लायन दीपक लोहिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में जरूरतमंदो के बीच रोटी सब्जी एवम मिठाई बांटने का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष लायन पंकज मिढा ने बताया कि अपना जन्मदिन मनाने का इससे अच्छा तरीका नही हो सकता,इसके लिए दीपक लोहिया बधाई के पात्र हैं ।कार्यक्रम संयोजक अशोक गुलगुलिया ने कहा इस तरह से अपने किसी विशेष दिन पर जरूरतमन्दों को भोजन कराना एक अच्छी पहल है । मौके पर लायन पंकज मिढा,लायन दीपक लोहिया,लायन मनोज अग्रवाल,लायन प्रमोद श्रीवास्तव,लायन अशोक दास, लायन अशोक गुलगुलिया,लायन प्रदीप जैन आदि उपस्थिति थे ।