रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 08, 2018 :: जैसे जैसे चुनाव नजदीक हो रहा है प्रत्याशियों की जोर आजमाइश बढ़ती जा रही है. प्रत्याशी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आजसू के डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुनराय ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. उनकी लहर भी दिखाई पड़ रही है. मुनचुन राय अपने प्रचार अभियान से सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे हैं. मुनचुन राय का प्रचार अभियान सबसे हाईटेक दिख रहा है. सोशल मीडिया से लेकर डोर टू डोर अभियान में मुनचुन राय का अभियान सबसे अलग और आक्रमक है. सोशल मीडिया में जहाँ मुनचुन राय हर क्षेत्र ,हर वार्ड की समस्या के समाधान की बात कह रहे हैं , वहीं दूसरीओर उनके प्रचार अभियान में कॉलेज की छात्राओं की भी भीड़ देखी जा रही है. कॉलेज की छात्राओं में प्रचार का उत्साह देखते बन रहा है. कॉलेज की छात्राएं घर घर मुहल्ला मुहल्ला जाकर ,हाथ जोड़कर , नमस्कार कर मुनचुन राय के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. इतना ही नहीं हर चौक चौराहे मुहल्ले में मुनचुन राय के समर्थक वोट की अपील करते हुए पम्पलेट बांट रहे हैं. प्रचार अभियान में आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर मुनचुनराय डिप्टी मेयर प्रत्याशी में भारी पड़ रहे हैं. वहीं लोगो के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि मुनचुन राय ने पहली बार चुनाव लड़ते हुये विपक्षियों को पस्त कर दिया है. मुनचुन राय बात करते हुए कहते हैं कि यह चुनाव राँची की जनता की जनता का मिजाज बतायेगा. राँची के दिल के लोगों में जो जगह बना पाया हूँ उस आधार पर मैं अपनी जीत को लेकर आश्वश्त हूँ. सिर्फ देखना यह दिलचस्प है कि जीत का फासला कितना बड़ा होता है. उन्होंनेकहा कि किसी के भी प्रचार अभियान में युवाओं की तादाद नहीं है. हमारे साथ कॉलेज के छात्र , छात्रा , बूढ़े , बुजुर्ग , अभिभावकसभी लोग हैं. मैं चुनाव में राँची की जनता के प्यार के बलबूते मैदान में आया हूँ. जिन्हें जनता का प्यार प्राप्त होता है वे सेवा में मुकाम हासिल करते हैं. .
