योग
Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

पी जी डिपार्टमेंट ऑफ योग ( वोकेशनल कोर्स) रांची विश्वविद्यालय का शुभारंभ

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 19, 2017 :: पी जी डिपार्टमेंट ऑफ योग वोकेशनल कोर्स रांची विश्वविद्यालय का शुभारंभ प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे कुलपति रांची विश्वविद्यालय एवम प्रोफेसर कामिनी कुमार के कर कमलों के द्वारा हुआ ।

योग

 

इस अवसर पर डॉ पी के वर्मा (डी एंड डब्ल्यू ), डॉ अमर कुमार चौधरी( रजिस्ट्रार ), जी एस सहदेव, डॉ इंदु सरकार, डॉक्टर बी बी राय, डॉ मनोज सोनी, पी एन सिंह आदि मौजूद थे ।

डॉक्टर टूलू सरकार ( निर्देशक योग विभाग )

सभी अतिथियों का स्वागत डॉक्टर टूलू सरकार ( निर्देशक योग विभाग ) ने किया और विभाग के बारे में बताया।

डॉक्टर कामिनी कुमार ( प्रति कुलपति, रांची विश्वविद्यालय )

रांची विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉक्टर कामिनी कुमार ने कहा कि पूरे बिहार झारखंड में रांची विश्वविद्यालय पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जहां स्नातकोत्तर योग विभाग का शुभारंभ किया गया है।

डॉ प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ( कुलपति, रांची विश्वविद्यालय )

मुख्य अतिथि डॉ प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी योग शिक्षकों की बहुत डिमांड है उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय सरकार को एक प्रस्ताव भेजेगा जिसके तहत योग विभाग को एक स्वतंत्र विभाग का दर्जा मिले उन्होंने कहा जल्द ही एड ऑन कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया जाएगा ।


डॉक्टर आनंद कुमार ठाकुर ( कोऑर्डिनेटर, योग कोर्स )

कार्यक्रम का संचालन योग कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आनंद कुमार ठाकुर ने किया इस अवसर पर विभाग विभाग के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे मिले थे ।

Leave a Reply