रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 08, 2018 :: गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय कीर्तन दरबार के तहत आज दूसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे से गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया.
पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व एवं वैसाखी पर्व को मुख रखते हुए जत्था द्वारा आयोजित चौथे कीर्तन दरबार के उप्लक्षय में आज सजाये गए दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल, गीता कटारिया, गिन्नी तेहरी, नीता मिढ़ा, सिल्की मिढ़ा एवं इंदु पपनेजा द्वारा “वाणी गुरु गुरु है वाणी……….. ” शबद गायन से हुई.
हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथियों ने “नानक तिस जन को सदा नमस्कार………..” शबद गायन किया। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने कथावाचन कर गुरु अर्जुन देव जी की महिमा का बखान किया तथा बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में सबसे अधिक पांचवें गुरु यानि श्री अर्जुन देव जी की वाणी है
दोपहर 1 बजे से लगातार 2 घंटे तक कीर्तन दरबार में विशेष रूप से पधारे भाई सुखजिंदर सिंह जी खालसा एवं साथियों(अमृतसर वाले) ने “जा कउ हर रंग लागो इस जग मह, सो कहियत है सूरा……” एवं “संतन के कारज आप खलोआ हर काम करावण आएया राम…..” जैसे अनेक शबद गायन कर समां बांध दिया और भक्तों को भाव विभोर कर दिया.
आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दोपहर 3.00 बजे दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार की समाप्ति हुई. स्टेज संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. सभा के सचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने जत्था के सदस्यों तथा साध संगत को इस समागम की सफलता एवं प्रकाश पर्व की बधाई दी.
दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया.
इस मौके पर जत्था द्वारा 10वां रक्तदान शिविर लगाया गया. रिम्स ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित यह शिविर गुरुद्वारा के बेसमेंट में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला जिसमे 3 महिला समेत कुल 33 लोगों ने स्वैछिक रक्तदान किया.शिविर के सफल संचालन में अतुल गेरा, सागर गिरधर एवं सूरज झंडई की मुख्य भूमिका रही.
आज के दीवान में जयराम दास मिढ़ा, रामकृष्ण मिढ़ा, सूंदर दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, महेश सुखीजा, हरगोविंद सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, प्रेम सुखीजा, प्रेम मिढ़ा,अनूप गिरधर, रमेश गिरधर, गुलशन मुंजाल, हरीश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, बिनोद सुखीजा, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,पीयूष मिढ़ा, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, सागर थरेजा, कशिश नागपाल, सचिन मुंजाल, अमन डावरा, छोटु सिंह,सतविंदर सिंह, विशेष काठपाल, जयंत छोकरा, जीत सिंह, पंकज मदान, विनय खत्री, करण अरोड़ा, इनिष काठपाल, ऋषभ मुंजाल, आकाश थरेजा, सचित मुंजाल, चंचल ग्रोवर, हर्ष थरेजा, कुणाल धमीजा, रवि दुआ, राकेश घई, गीत अरोड़ा समेत अन्य शामिल हुए.