Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

संत जेवियर काॅलेज में हुआ एनिमेशन वेबिनार :: मुंबई के एनिमेटर, राहुल सक्सेना ने दिये विद्यार्थियों के सवालो के जवाब

Animation webnair in st Xavier college :: mumbai 's animator answered students quarries

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 08, 2018 ::  संत जेवियर काॅलेज के त्रिवर्षीय डीग्री एनिमेशन एंड इंटीरियर डिजाईन विभाग में पहली बार एक वेबिनार का सफल आयोजन, विभाग की फैक्लटी प्रियांकन की देख रेख में संपन्न हुआ। जिसमें विभाग के प्रो॰ गौतम रूद्रा सहित अन्य सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।

Animation webnair in st Xavier college :: mumbai 's animator answered students quarries
इस आॅनलाईन वेबिनार में मुंबई के एनिमेशन की दुनिया के रोटोमेशन आर्टिस्ट, वीएफएक्स आर्टिस्ट एवं एनिमेटर राहुल सक्सेना ने संत जेवियर काॅलेज के एनिमेशन एवं इंटीरियर डिजाईन विभाग के विद्यार्थियों के साथ आॅनलाइन डिस्कशन कर एनिमेशन इंडस्ट्री के फिल्ड्स, जाॅब के अवसर, शो-रील मेकिंग, हाॅलीवुड आउटसोर्सिंग एवं एनिमेशन से संबंधित विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। स्काईप के माध्यम से विडियो काॅलिंग एवं वन आॅन वन इन्टरएक्शन किया गया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थियों ने विषय और अपने कैरियर से संबंधित ढेर सारे सवाल पूछे और जिसका जवाब राहुल ने मुंबई से ही दिया।
राहुल सक्सेना ने जिन फिल्मों में बतौर वीएफएक्स आर्टिस्ट और एनिमेटर काम किया है उनमें से कुछ हैं ‘गेम आॅफ थ्रोन्स’, ‘सुसाईड स्क्वाॅड’, ‘वंडर वूमेन’, ‘रईस’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘वज़िर’, ‘बेबी’, ‘ब्युटी एंड द बीस्ट’ सहित अन्य कई बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं। राहुल सक्सेना ने यह भी बताया कि हाॅलीवुड की बहुत सारी फिल्मों का एनिमेशन भारत में ही तैयार किया जाता है।
इस वेबिनार से संत जेवियर काॅलेज के एनिमेशन विभाग के विद्यार्थियों को अपने कैरियर और विषय की बहुत सी जानकारियाँ मिली जिससे वे बहुत ही खुश और लाभान्वित हुए।

Leave a Reply