रांची, झारखण्ड । फरवरी | 05, 2018 :: मारवाड़ी महाविद्यालय , राँची के संस्थापक स्वर्गीय श्री गंगा प्रसाद बुधिया जी के जन्मोत्सव पर महाविद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र नाथ ओझा ने किया और उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय बुधिया जी के द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय के लिए किए गए कार्यो के बारे में विस्तार से बताया | संबोधन के पश्चात मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया , जिसमे मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक , कर्मचारी एवं छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया | एन.सी.सी कैडेटों ने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान से100 यूनिट रक्त का संचय किया गया | इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र नाथ ओझा , मेजर (डॉ.) महेश्वर सारंगी आदि शिक्षकगण मौजूद थे |