राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 23, 2018 :: आज रविवार,23 सितंबर को रातू रोड,श्री कृष्ण नगर कॉलोनी (मेट्रो गली) में विवेकानंद हेल्थ सेन्टर का शुभारंभ हुआ.सेन्टर का उद्धघाटन पंडित ज्ञानदेव जी के मंत्रोच्चार व मुखी जयराम दास मिढा की गुरु ग्रंथ साहिब को समर्पित अरदास से हुआ. उद्धघाटन के समय डॉ सतीश मिढा, श्री राधा कृष्ण मिढा, स.करतार सिंह, श्री हरि चंद्र मिढा, स.हरमीत सिंह, स.करण वीर सिंह, श्री राधे श्याम किंगर, श्री गोपाल दास सरदाना, श्री अशोक काठपालिया, श्री दिवान मिढा,श्री मनोज मक्कड़, श्री मनोज तलेजा, स,.अमनजीत सिंह, डॉ गीत मिढा उपस्थित थे.
मिढास हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित इस केंद्र में डॉ मिनाली मिढा की त्वचा केंद्र की दूसरी इकाई भी होगी सभी तरह के चर्म रोगों का निदान होगा तथा बालों के रोग जैसे बाल झड़ना इत्यादि का निदान होगा एवं चेहरे की सुंदरता बनाये रखने के लिए कई आधुनिक उपकरण व तकनीकों का उपयोग होगा जिसमे लेज़र शामिल हैं.
विवेकानंद हेल्थ सेन्टर में विवेकानंद डेंटल सेन्टर की दूसरी इकाई को भी स्थापित किया जा रहा है जिसका संचालन डॉ अमर कुमार गुप्ता करेंगे. इसमें दांत के सभी प्रकार के रोगों का इलाज़ होगा.
अन्य सुविधाएं जो विवेकानंद हेल्थ सेन्टर में उपलब्ध होंगी उनमे सी टी स्कैन, एक्स-रे , उल्ट्रासोनोग्राफी, ई.सी.जी.,पैथोलॉजी, इकोकार्डियोग्राफी शामिल हैं.
सेन्टर में मास्टर हेल्थ चेकअप तथा विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की उपलब्धता भी होगी.
राँची के कई चिकित्सको व सम्मानित लोगों ने इस आधुनिक सेन्टर में आ कर देखा व इसकी तारीफ की व शुभ कामनाएं दी.इनमे डॉ उषा रानी, डॉ कुमकुम विद्यार्थी, डॉ अरुण सरकार, डॉ अजय छाबड़ा, डॉ पी के सिन्हा, डॉ अरुण सरकार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ ओम प्रकाश,श्री पंकज पोद्दार, श्री अंचल किंगर, श्री सज्जन सर्राफ,श्रीमती सुनीता देवी,शामिल हैं.