Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

“नागमण्डल” का मंचन 18 अप्रैल को राँची विश्विद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में

 

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 12, 2022 :: आज दिनाँक 12 04 2022 दीन मंगलवार को राँची विश्विद्यालय के परफोर्मिंग एवं फ़ाईन आर्ट्स डिपार्टमेंट, झारखंड के प्रसिद्ध नाट्य संस्था नाट्य।लय एवं भोजपुरी युवा विकास मंच कि ओर से दिनाँक 18 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को संध्या 05 बजे से मोर।बादी स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षागृह में होने वाले नाटक” नागमण्डल ” की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजकों के द्वारा दी गई।इस अवसर पर परफोर्मिंग एवं फ़ाईन आर्ट्स कि निदेशिका डॉ नीलिमा पाठक,भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,विभाग के नृत्य प्रक्षिक्षक विपुल नायक,नाट्य।लय के संस्थापक शिवम मनोहरन,मुकेश नायक,नाटक के निर्देशन कर रहे रौशन सौरभ शर्मा,एवं आयुषी भद्रा,एवं प्रशिक्षक सुकंठ ठाकुर आदि प्रेस वार्ता में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी और साथ ही साथ नाटक नागमण्डल के पोस्टर का अनावरण किया गया। नाट्य।लय के संस्थापक शिवम मनोहरन ने बताया कि झारखंड में नागवंशी राजाओं का गढ़ रहा है।झारखंड में नागों की पूजा अर्चना होती आ रही है।इसी के मद्देनजर नाग के बलिदान पर आधारित ग्रीस कर्नाड द्वारा रचित “नागमण्डल “का मंचन झारखंड में पहली बार नाट्य।लय के द्वारा किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस नाटक में संस्था के छात्र -छात्राए अपने अभिनय के साथ 2022 बैच कि प्रथम परीक्षा संम्पन्न करेंगे और कहा कि नाट्य।लय का गठन विगत वर्ष 2021 के मार्च में हुआ।जिसमें अभिनय कि बारीकियों सिखायी जाती है।प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों ने झारखंड के कलाकारों ,रंगकर्मी, कलाप्रेमियों ,युवाओं, छात्र -छात्राओं ,अभिभावकों ,शिक्षकों -शिक्षिकाओ एवं सभी झारखंड के लोगों को नाटक नागमण्डल के लिए आमंत्रित किया है। यह जानकारी परफोर्मिंग एवं फ़ाईन आर्ट्स कि निदेशिका डॉ नीलिमा पाठक ने दी।

Leave a Reply