Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

पल का हर क्षण, रक्त का हर कण बहुत अनमोल होता है

 

रांची, झारखण्ड  | मई  | 22, 2022 ::  मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा एव परोपकार सर्वोदय मानव सेवा के संयुक्त तत्वाधान मे रक्तदान शिविर 22 मई दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे हरमू रोड स्तिथ श्याम मंदिर मे संपन्न है। युवा ने शिविर मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पायल सरवागी ने पहली बार रक्त दान किया। 48 रक्तवीरो ने रक्तदान दिया। मंच के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर मे नागरमल सेवा सदन आई चिकित्सकों की टीम में शामिल चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के निर्देशन में आयोजित हुआ। रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक पिंकेश खंडेलवाल और विष्णु अग्रवाल थे।

मंच के उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है। रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है।

आज के कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष विशाल पाडिया,सचिव विकाश अग्रवाल, सचिन मोतिका,अमित सेठी,पवन मुरारका, विमल अग्रवाल,अंकित चौधरी, सिद्धांत तोदी,चंद्रप्रकाश रूहीया,आशीष अग्रवाल,आशीष डालमिया, चेतन पोद्दार,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply