राची, झारखण्ड | अक्टूबर 31, 2024 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने 12 महीने 12 रक्तदान शिविर के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । ये नागरमल मोदी सेवा सदन अप्पर बाजार में आयोजित किया गया ।
सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया । सभी को जूस दिया गया ।
शिविर में कुल 2 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया । समर्पण शाखा की यह कोशिश रहेगी की वो आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा रक्तदान शिविर लगाये ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभा अग्रवाल, रोज़ी खंडेलवाल का सहयोग रहा ।