नगडी, रांची, झारखण्ड । मई | 11, 2017 :: नगडी प्रखंड के एडचौरो पंचायत के विभिन्न गांवों के महिलाओं के द्वारा मुखिया मरियम तिग्गा के नेतृत्व मे आदिवासी पंरपरा को आगे बढ़ते हुए आज जनी शिकार निकाला गया ।जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने पुरूषों का परिधान धारण कर दुसरे गाँव गयीं ।