रांची, झारखण्ड | जनवरी | 06, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति ने नव वर्ष के अवसर पर गेतलसूद डैम के किनारे पिकनिक का लुत्फ उठाया.
समिति के बैनर तले गेतलसूद डैम के किनारे खूबसूरत वादियों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाबी समाज के 200 से अधिक लोगों ने सपरिवार शामिल होकर नववर्ष में पिकनिक का मजा लिया.पिकनिक स्थल पर समिति द्वारा खान पान के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई थी.बच्चों एवं महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता समेत अन्य गेम्स का लुत्फ लिया साथ ही सभी उम्र वर्ग के लिए हौजी खेल का आयोजन भी किया गया.
दोपहर में सभी ने वनभोज में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और शाम को प्रस्थान से पहले सभी ने सामूहिक रूप से लाउडस्पीकर पर हैप्पी न्यू ईयर के नारे लगाकर जमकर डांस किया.
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि पिकनिक स्थल पर आयोजन में विशेष सहयोग के लिए स्थानीय व्यवसायी सुरेश साहू को बहावलपुरी पंजाबी समाज के पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया .
पिकनिक के आयोजन में समाज के वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,ललित किंगर, किशोर पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा,विजय किंगर,मुकेश बजाज,अश्विनी सुखीजा,प्रमोद चुचरा,आशीष दुआ,कामराज खत्री,अमरजीत बेदी,महेश कुक्कड़,दीपक किंगर,कमलेश मिढ़ा,बिमला किंगर,सिम्मी पपनेजा,जसवीर मुंजाल,दुर्गेश किंगर,ऋचा मिढ़ा, किरण गेरा, शीतल मुंजाल,मनीषा मिढ़ा, कंचन सुखीजा,रवि नागपाल,मधु मक्कड़,नीता मिढ़ा,पायल किंगर,ज्योति मिढ़ा,सरिता बेदी की विशेष भागीदारी रही.