रांची, झारखण्ड | जनवरी | 06, 2019 :: झारखंड ओलंपिक संघ की विशेष बैठक आज झारखंड ओलंपिक संघ कार्यालय पटेल पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्री शेखर बोस ने की इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री प्रतुल शाहदेव भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी आगत जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्होंने यह बात कही की झारखंड ओलंपिक संघ सभी जिला ओलंपिक संघ का इन खेलों के आयोजन हेतु सम्पूर्ण सहयोग करेगी ।झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव श्री मधुकांत पाठक ने उपस्थित सदस्यों को इस बात की जानकारी दी की इसके पूर्व भी सन 2002 में स्टेट गेम्स का आयोजन कराया गया था और अब झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन एक बड़े पैमाने पर झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन करेगी ।उन्होंने बताया की झारखंड के विभिन्न जिलों में जिला ओलंपिक संघों को बल प्रदान करना एवं उन्हें सक्रिय बनाना झारखंड ओलंपिक संघ का लक्ष्य है ।उन्होंने बताया की आगामी झारखंड स्टेट गेम्स में कुल 30 खेलों का चयन किया गया है जिस की एंट्री के लिए दिशा निर्देश आज की बैठक में दिए गए ।उन्होंने बताया की विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या और मेडल्स की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है, राज्य स्तरीय खेल संघों की यह जिम्मेवारी बनती है की वह अपनी जिला इकाइयों के माध्यम से जिला ओलंपिक संघ को खिलाड़ियों की एंट्री भेजें ।यह भी निर्णय लिया गया की स्टेट गेम्स में सिर्फ स्थानीय खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे ।आज की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झारखंड स्टेट गेम्स के लिए चयनित लोगों एवं मैस्कॉट का लॉन्चिंग किया जाएगा ।इस बात की जानकारी दी की स्टेट गेम्स के लिए विशेष तरह का मेडल डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेट गेम्स के तहत टॉर्च रिले का आयोजन किया जाएगा। टॉर्च रिले का आयोजन प्रत्येक जिले में होगा जिसके विभिन्न पांच ज़ोन का निर्धारण किया गया। जिला संघो को इस बात का निर्देश दिया गया की वे रिले के दौरान जिले के गणमान्य लोगों और खिलाड़ियों की भागीदारी अधिक से अधिक करना सुनिश्चित करें। आज की बैठक में श्री शेखर बोस वर्किंग प्रेसिडेंट झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया ,इसके साथ झारखंड ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री प्रतुल शाहदेव को स्वागत एवं उद्घाटन समापन समारोह कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। प्रतुल शाहदेव ने बताया कि झारखंड स्टेट गेम्स के लोगों और मैस्कॉट की लांचिंग के लिए खेल मंत्री झारखंड सरकार श्री अमर बाउरी से अनुरोध किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि खेल आयोजन को अत्यंत ही बृहद पैमाने पर किया जाएगा ।झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने बताया कि जनवरी माह के अंत तक सभी जिला ओलंपिक संघ अपने खिलाड़ियों एवम इवेंट की जानकारी दे जिससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बैठक में शेखर बोस , प्रतुल शाहदेव, मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दुबे,बी सी ठाकुर ,अनिल कुमार जयसवाल ,जी नारायण ,हरभजन सिंह ,बृजेश सिंह,सागर उरांव,राजीव रंजन मिश्रा, अजय कुमार नायक ,सैयद मोहम्मद अख्तर रफी, रंजीत केशरी, अशोक कुमार ,सुबीर कुमार शर्मा, चंदेश्वर दास ,रमेश कुमार सिंह, आलोक कुमार मिश्रा, आशीष कुमार ,सिकंदर महतो, मनोज कुमार, रितेश कुमार झा सहित जिला ओलंपिक संघ के अधिकारी उपस्थित थे
Related Articles
शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 :: फाइनल मैच पांच सितंबर को
राची, झारखण्ड | सितम्बर | 04, 2023 :: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चार सितंबर (सोमवार) को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के चौथे दिन का उद्घाटन मैच एमएमएमसी रातू और […]
8वे अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस पर खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन
राची, झारखण्ड | जून | 15, 2024 :: 8वे अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस पर झारखंड मलखंब अकादमी रांची के बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के मलखंब केन्द्र पर अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिग मलखंब एक से एक कौशल्य का प्रदर्शन एवं बालक -बालिका द्वारा अलग-अलग पिरामिड का निर्माण कर सभी […]
झारखण्ड में 23 से 29 जून तक मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस समारोह
राची, झारखण्ड | जून | 18, 2024 :: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह 2024 का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जाएगा. झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन ने इसके लिए अपने सभी संबंधित इकाइयों को दिशा निर्देश जारी कर दिया हैँ. दिनांक 23 जून से 29 जून तक मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस समारोह इस […]