रांची, झारखण्ड | जनवरी | 06, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कालोनी मे आज रविवार 6 जनवरी को सुबह 6.00 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी.
प्रभातफेरी में कृष्णा नगर कॉलोनी से श्रद्धालु पिस्का मोड गुरूद्वारा पहुंचे और प्रभात फेरी वहां से आरंभ होकर सरदार रंजीत सिंह चुचरा,सरदार तरसेम सिंह,ऋषिकेश दुआ,चंद्रशेखर किंगर ( बिटटू ) के आवास से हो कर लक्ष्मण दास मिढा के घर पहुंची और वहीँ अरदास के साथ प्रभात फेरी की समाप्ति हुई.
सभा के सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा,पाली मुजाँल,गुलशन मिढ़ा, रमेश पपनेजा तथा स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुजाँल, नीता मिढा,इँदु पपनेजा, मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,बबली मिढा,बबीता पपनेजा ने भक्ति भाव से ” तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भेखारी जिओ…….”तथा ” तेरे कवंड़ कवंड गुण कह कह गावाँ तू साहिब गुणी निधाना……” जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को भाव विभोर कर दिया.
सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की.
श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई एवं जल छिड़काव कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया तथा फेरी मे शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा की.श्रद्धालुओं द्वारा चाय प्रसाद का वितरण भी किया गया.
आज की फेरी मे जयराम दास मिढा,अर्जुन दास मिढा,जीवन मिढा,रमेश तेहरी,जसवंत सिंह चूचरा,अनूप गिरधर,हरीश तेहरी,हरगोविंद सिंह,सुरेश मिढ़ा,रमेश गिरधर,अमर मदान,मनीष गिरधर,ज्ञान मादन पोतरा,आशु मिढ़ा,जयराम काठपाल,कमल मुंजाल,नवीन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा, तन्नु काठपाल,उमेश मुंजाल,सूरज झंडई,राजेन्द्र मक्कड़,जीतू काठपाल,जगदीश मुजाँल,अनिल मिढ़ा,प्रताप तलेजा,अमन डाबरा,हर्ष किंगर,रौनित मिढ़ा,दुर्गी मिढा,श्वेता मुजाँल,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर,ममता किंगर,यशोदा मिढ़ा,अमर बजाज,बंसी मल्होत्रा,बेबी मुंजाल,उषा झंडई,सावित्री दुआ,ममता थरेजा,नीतू किंगर,ममता खत्री,अमर मुंजाल,हर्षिता मिढ़ा, गूंज काठपाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह प्रभातफेरीयाँ सिख पंथ के दशम गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 352वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे निकाली जा रही है तथा प्रभातफेरीयो का समापन 8 जनवरी को होगा.