Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित एनिमेटेड फिल्म, “द लाइट’ का शुभारंभ

राची, झारखण्ड | मार्च | 10, 2024 ::

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र चौधरी बगान,
हरमू रोड के तत्वावधान में दिनांक 10 मार्च 2024 को प्रसिद्ध निर्देशक सुजीत सरकार के द्वारा निर्देशित “द लाइट’ नामक एनिमेटेड फिल्म जो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के
संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित है का शुभारंभ JD HI Street मॉल, मेन रोड, जी0ईoएल० चर्च कॉम्पलेक्स के सामने रॉची में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर इस फिल्म का शुभारंभ किया। महिलाओं के जीवन,
सम्मान, सरक्षा एवं शिक्षा को वर्षों से जो समाज का एक मुख्य विषय रहा है उस पर संस्था के
संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा द्वारा उनको सशक्त बनाने और विश्व कल्याण के कार्य में अमूल्य योगदान देने के लिए अति सराहनीय कार्य किया गया है। समाज को नई दिशा देने वाली डेढ़
घण्टे की इस फिल्म को सभी ने सराहा।

कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड सरकार के अतिरिक्त सचिव अभय अम्बष्ठ, भा०प्र० से० ने कहा, दुनिया में केवल महिला सशक्तीकरण की बात की जा रही है परंत् यह संस्था महिला सशक्तीकरण का जीता जागता उदाहरण है। संस्था के सभी सर्वोच प्रशासनिक पदों पर महिलायें ही आसीन हैं। जो पुरूषों के साथ मिलकर सारे फैसलें लेती है। उनका यह सम्मान, समानता एवं विनम्रता आधारित नेतृत्व समूचे विश्व के लिए एक आदर्श मॉडल है।

मौके पर उपस्थित माणिक चंद सरावगी, समाजसेवी एवं व्यवसायी ने अपने सन्देश में कहा कि “द लाइट’ फिल्म की कहानी दादा लेखराज के जीवन पर आधारित है कि कैसे एक समृद्ध हीरे के व्यापारी ने समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के उददेश्य से अपनी सारी संपति महिलाओं
की एक ट्रष्ट बनाकर उन्हें दे दी जिसका उददेश्य सिर्फ मानवीय मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना तथा आध्यात्मिकता के माध्यम से दुनिया में शांति और सदभावना लाना है।

अजय कुमार सीनियर डी०एoजी0 महालेखार झारखंड ने कहा कि यह फिल्म देखने से यह पता चलता है कि आध्यात्मिकता का मार्ग उतना कठिन नहीं है जितना हम सोचते हैं। इस फिल्म को देखने से दर्शकों को राजयोगी बनने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

स्टेट बैंक के एoजीoएम0 दीपक वर्णवाल ने कहा आज के यूग में हर जगह अराजकता है। गड़बड़ी व्याप्त है ऐसे में ‘द लाइट’ फिल्म देखना एक सुखद अनुभव होगा। यह फिल्म हमें संदेश देती है कि जीवन में कुछ भी असम्भव नहीं है यदि परमात्मा पर दृढ़ विश्वास है फिर चाहे वह घोर कलियुग को सतयुग में परिवर्तन करने का कार्य ही क्यों न हो।

अंजिला गोयनका, चार्टड एकाउन्टेड ने कहा यह फिल्म लोगों में विशेष कर युवा पीढ़ी को शिक्षित करने वाली है । उन्होंने ब्रहमाकूमारी संस्थान एवं फिल्म के निर्माता द्वारा किये गऐ प्रयत्नों की सराहना की। ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा यह फिल्म अपने नाम ‘द लाइट’ को सार्थक करती है। हमारा इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य ये स्पष्ट करता है कि ईश्वर के संबंध में हमारा विश्वास एवं
हमारी मान्यताएं बदल गई है। अब समय आ गया है जब हम अपनी मान्यताओं एवं विश्वासों के बारे में स्वयं से ही पूछें और कुछ ऐसा करें कि एकता स्थापित हो सके। जिससे हमारी दुनियां अधिक शांत एवं सुंदर बनें। इस फिल्प की कहानी संस्था के आदि लेखक जगदीश चन्द्र जी के द्वारा लिखी गई पुस्तक एक अदभूत जीवन कहानी से ली गई है। ब्रद्माकुमारीज संस्था एक
आध्यात्मिक संगठन है जो 137 देशों में सफलतापूर्वक आध्यात्मिकता का संदेश प्रसारित कर आम
जन के जीवन को सुख शांतिमय बनाने का कार्य करती है।

ज्ञातब्य हो कि दिनांक 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे तथा संध्या 3 बजे, दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार को संध्या 3 बजे एवं दिनांक 17 मार्च 2024 दिन रविवार को
प्रातः 10 बजे तथा संध्या 3 बजे का शो रहेगा।

 

Leave a Reply