Breaking News Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

झारखंड की एथलीट फ्लोरेंस बारला को अमर कुमार बाऊरी ( मंत्री, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ) ने किया सम्मानित

रांची, झारखण्ड | जून | 04, 2019 :: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री अमर कुमार बाऊरी ने झारखंड की एथलीट फ्लोरेंस बारला को झारखंड खेल प्राधिकरण के सभागार में सम्मानित किया इस अवसर पर झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रणेद़ कुमार अवर सचिव सह उपनिदेशक आनंदमय बैनर्जी उपनिदेशक खेल सोमराइ टेटे खेल परामर्शी देवेंद्र कुमार सिंह स्टेट अफसर गणेश ओझा जेएसएसपीएस के मुकुल लकरा के अलावे फ्लोरेंस बरला के प्रशिक्षक संजय घोष और आशु भाटिया विशेष रूप से उपस्थित है इसके अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ियों प्रशिक्षक ने भी भाग लिया सम्मान समारोह में माननीय खेल मंत्री ने झारखंड सरकार के उद्देश मिशन गोल्ड का यह पहला कदम बताया उन्होंने यह कहा कि अभी शुरुआत है आने वाले कुछ समय बाद हम लोग गोल्ड लेकर आएंगे वही स्वागत भाषण में कार्यकारी निदेशक ने बताया कि हम लोग इस उद्देश्य को लेकर पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं लग रहा है अब वह समय नजदीक आ रहा है जिसका उदाहरण फ्लोरेंस बरला और रामचंद्र के रूप में एथलेटिक्स में देखने को मिला इससे पूर्व फ्लोरेंस बरला के प्रदर्शन के बारे में बताया गया कि 29 ,30 मई को कजाकिस्तान में आयोजित इन्विटेशन एथलेटिक्स मीट में बारला ने 400 मीटर और 400 मीटर मिक्स रिले में गोल्ड प्राप्त किया वही वारला ने खेलो इंडिया में 400 मीटर में भी गोल्ड प्राप्त किया इसके अलावा कई प्रतियोगिताओं में इन्होंने गोल्ड प्राप्त कर झारखंड का नाम रोशन किया है वही बारला ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार द्वारा मुझे बहुत सहायता की गई है जिसका यह परिणाम है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे सुविधाएं मिलती रहे तो आने वाले समय में मैं जरूर गोल्ड मेडल ओलंपिक से लेकर आऊंगा इस अवसर पर इनके दोनों प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया

Leave a Reply