रांची, झारखण्ड | जून | 04, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा “बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4” आयोजित की जा रही है.
इसकी शुरुआत गुरुवार, 6 जून को रात 8.00 बजे होगी जिसमें प्रतियोगिता में शामिल सभी 18 टीमों के 180 खिलाड़ी टीम की जर्सी में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान में शामिल होंगे.समाज के जयराम दास मिढ़ा एवं राधेश्याम किंगर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
प्रतियोगिता में 14 वर्ष की उम्र से अधिक की कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं.प्रतियोगिता में 7-7 ओवर के खेले जाने वाले कुल 27 मैच होंगे इसके अलावा 6 क्वालीफायर, 2 सेमी फाइनल और एक फाइनल मैच सभी 8 ओवर के होंगे.
फाइनल मैच 15 जून, शनिवार को रात 9 बजे से खेला जाएगा.सभी मैच कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयाल बाग में फ्लड लाइट में खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक किंगर एग्रीको,रायपुर तथा अनमोल बिस्किट,कोलकाता और सह प्रायोजक प्रयाग न्यूट्री प्रोडूक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,हैदराबद एवं वुडक्राफ्ट,राँची है.
विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी और इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तथा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.दर्शकों के लिए खान पान के स्टॉल भी होंगे.यह प्रतियोगिता समाज द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले तीन सालों से आयोजित करवाई जा रही है.
इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर आज एक बैठक बुलाई गई जिसमें संस्था के संरक्षक डा0 सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,किशोरी पपनेजा,अमरजीत बेदी
अश्विनी सुखीजा,ललित किंगर,विजय किंगर,कंवल जीत मिढ़ा,प्रमोद चुचरा,,महेश कुक्कड़,आशु दुआ,सोनू पपनेजा,कामराज खत्री समेत अन्य उपस्थित हुए.