All set for expo 2017 :: ex cm of jharkhand , babu Lal marandi will inagurate the project.
Latest News झारखण्ड

एक्सपो उत्सव 2017 की तैयारी पूरी :: झारखण्ड के पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी करेगे उद्घाटन

All set for expo 2017 :: ex cm of jharkhand , babu Lal marandi will inagurate the project.

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 14, 2017 :: जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2017 की तैयारी पूरी हो चुकी है और पूरा मोराबादी मैदान सज-धज कर तैयार है । एक्सपो का उद्घाटन झारखण्ड के पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा किया जायेगा।उद्घाटन के पूर्व संस्था ने एक प्रेस कॉन्फरेंस करा कर जानकारी दी।

संस्था एक्सपो पिछले 21 सालों से लगातार लगा रही है और यह इसका 22वा संस्करण है। उद्घाटन सुबह 11:30 बजे होगा और उसके बाद रांची के लोगो एक्सपो में खरीददारी का लुत्फ़ उठा सकते है। प्रतिदिन एक्सपो सुबह 11:30 से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा।

All set for expo 2017 :: ex cm of jharkhand , babu Lal marandi will inagurate the project.

संस्था ने इस साल एक्सपो में 15,18 और 19 तारीख को दोपहर 3:00 बजे तक एंट्री बिलकुल फ्री रखा है। इसके अलावा प्रवेश शुल्क मात्र 10/- रू है।

एक्सपो में इस साल ख़ास एक बड़ा 32800 स्क्वायर फ़ीट ए.सी जर्मन हेंगर बना है जिसमे देश-विदेश कुल 154 स्टाल लग रहे है जिसमे लोगो की हर तरह की जरुरत के सामान मौजूद होंगे।इसके अलावा महिला उद्यमियों की लिए एक पिंक हेंगर भी बना है जिसमे कुल 40 स्टाल होंगे।

ऑटो-जोन, फर्नीचर-जोन, बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क भी होंगे आकर्षक।ऑडी, मारुती, हुंडई, टोयटा, फ़िएट, निशान, हार्ले डैविडसन, हौंडा, हीरो,यामाहा, के.टी.ऍम, रॉयल एनफील्ड, यू.ऍम.मोटर्स, टी.वि.एस,सुजुकी जैसे सभी बड़े ब्रांड के स्टाल देखने को मिलेंगे.

इसके अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, किचन-यूटिलिटी, खाद्य प्रोडक्ट, घडी, साइकिल, टी.वी, फ्रिज व अन्य सभी तरह के जरुरत के सामान एक ही छत्त के नीचे उपलब्ध होंगे।

हाट बाजार भी लग रहा है। एक बड़ा फ़ूड कोर्ट भी रहेगा।
शनिवार की रात मिड-नाईट बाजार लगेगा जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी अपना प्रदर्शन देंगे।

हर दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता होगी- वॉइस ऑफ़ एक्सपो, हेल्दी बेबी शो, डॉग शो, डांस & पेंटिंग कम्पटीशन, एक्सपो टॉप शेफ, फैशन शो, मिस्टर & मिस एक्सपो,बैटल ऑफ़ बैंड्स जैसे कई अन्य कार्यक्रम लोगो के मनोरंजन के लिए रखा गया है।

एक्सपो उत्सव को भव्य बनाने में अभिनव मंत्री, सौरभ साह, निखिल मोदी, अनूप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नितिन मोदी, सिद्धार्थ जैसवाल, प्रभाष जैन, सिद्धार्थ चौधरी, अश्विनी राजगढ़िया, राकेश जैन, मनीष रामसीसरिया, नवीन गाड़ोदिया, नितेश अग्रवाल, रोहित जैन, प्रतीक जैन, शिवि तनेजा, सौरव साबू, अनुभव अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

साथ ही अध्यक्ष अभिनव मंत्री ने प्रेस और मीडिया का भरपूर सहयोग मिलने पर धन्यवाद दिया और कहा की एक्सपो उत्सव को आम लोगो तक पहुंचने में मीडिया का पिछले 21 सालों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply