Akashdeep won second prize in painting competition in national level
Latest News कैंपस झारखण्ड राष्ट्रीय

“पेयोंग्चंग 2018 ओलिंपिक विंटर गेम्स पेंटिंग प्रतियोगिता” में आकाशदीप को मिला द्वितीय पुरस्कार

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 30, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा के छात्र आकाशदीप ने राष्ट्रीयस्तर की चित्रकला प्रतियोगिता “पेयोंग्चंग 2018 ओलिंपिक विंटर गेम्स पेंटिंग प्रतियोगिता” (प्रथम कोरिया भारत मित्रता चित्रकला) में पुरे देश में द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया है| पुरस्कार स्वरुप आकाश को फरवरी 2018 में कोरिया में आयोजित होने वाले ओलिंपिक विंटर गेम्स प्रतियोगिता को देखने जाने का मौका मिलेगा| कोरियाई राजदूत द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में में देश भर से 22 हज़ार बच्चों ने भाग लिया जिसमे में आकाश को को सीनियर ग्रुप (कक्षा 8 – 12) में दूसरा स्थान मिला है | ज्ञात हो की के वी हिनू के दशवीं कक्षा के छात्र आकाश ने इससे पहले भी कई अंतररास्ट्रीय एवं राष्ट्रीयस्तर की चित्रकला प्रतियोगिता जीत कर अपने हुनर का लोहा मनवाया है| विगत वर्ष 2016 में आकाश ने “डूडल फॉर गूगल” जीती थी जिसमे अपने वर्ग में आकाश को प्रथम पुरुस्कार मिला था| इसमें पुरे झारखण्ड से चयनित होने वाले एकमात्र प्रतिभागी थें |

Akashdeep won second prize in painting competition in national level

आकाश ने विभिन्न स्तर के 60 से भी अधिक चित्रकला प्रतियोगिताओं में पुरुस्कार प्राप्त किया है | आकाश के इस उपलब्धि पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के संस्थापक सह निदेशक एवं आकाशदीप के कला शिक्षक चित्रकार धनंजय कुमार ने आकाशदीप को संस्था के साथ साथ पुरे राज्य को गौरवांवित करने के लिए बहोत बहोत बधाई दी | आकाश के इस उपलब्धि माता सरिता देवी एवं पिता संजय कुमार काफी गौरवन्वित महसूस कर रहे हैं | रविवार को कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा आकाश को सम्मानित किया जायेगा | पंद्रह वर्षीय आकाश विगत कई वर्षों से कलाकृति में धनंजय कुमार से चित्रकला की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं | कलाकृति आर्ट फाउंडेशन विगत 16 वर्षों से पेंट योर फ्यूचर आर्ट स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित आर्थिक रूप पिछड़े मेघावी छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने हेतु निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है | इस वर्ष के प्रतियोगिता का विषय ओलिंपिक विंटर गेम्स से सम्बंधित था | प्रतियोगिता को विद्यार्थी की कक्षाओं के अनुसार दो समूहों में बांटा गया था सीनियर ग्रुप में कक्षा 8- 12 एवं कक्षा 7 तक के बच्चों |

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया में विगत 16 वर्षों से प्रतेक रविवार को प्रातः 7:00 बजे से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने दी |

Leave a Reply