Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

ननकाणा साहिब,पाकिस्तान से निकाली गई शबद गुरु यात्रा का गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा भव्य स्वागत

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 03, 2019 :: ननकाणा साहिब,पाकिस्तान से निकाली गई शबद गुरु यात्रा का गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा रातु रोड मेट्रो गली चौक पर भव्य स्वागत किया गया.
गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर ननकाणा साहिब,पाकिस्तान से निकाली गई शबद गुरु यात्रा गुरु नानक स्कूल,पी.पी कंपाउंड में रात्रि विश्राम के बाद वहां से प्रस्थान कर दोपहर 11:45 बजे मेट्रो गली चौक,रातू रोड पहुंची जहां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के पदाधिकारियों एवं समूह साध संगत ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर शबद गुरु यात्रा का भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए चाय एवं प्रसाद का शिविर भी लगाया गया. इस मौके पर मंच पर नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह,राँची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वरीय उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह सेठी,रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय एवं भाजपा नेता नंद किशोर अरोड़ा भी स्वागत करने के लिए मौजूद थे.शबद गुरु यात्रा जिसमें सवारी साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे एवं साथ में चल रहे शस्त्र वाहन जिसमें कई दुर्लभ निशानियाँ जैसे गुरु नानक देव जी के खड़ाऊ,उनके व्यापार करने के समय का बटखरा,गुरु गोविंद सिंह जी की छोटी कृपाण एवं गुरु तेग बहादुर जी की कृपाण श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी गई है का साध संगत ने दर्शन किया एवं श्रद्धापूर्वक श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी को माथा टेका.
सत्संग सभा की ओर से मुखी जयराम दास मिढ़ा, प्रधान हरविंदर सिंह बेदी, महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा,सचिव मनीष मिढ़ा,भाजपा नेता नंद किशोर अरोड़ा, गुरूनानक बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष नरेश पपनेजा, गुरूनानक भवन कमिटी के अध्यक्ष अशोक गेरा, सूंदर दास मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अर्जुन दास मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,मोहन लाल अरोड़ा,प्रेम सुखीजा,गुलशन मिढ़ा,राजु काठपाल,हरजीत मक्कड़ ने शबद गुरु यात्रा में साथ चल रहे हेड ग्रन्थी,पांच प्यारे,पांच निशानची को माला पहनाकर एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया.मंच संचालन रामकृष्ण मिढ़ा ने किया.
शबद गुरु यात्रा का सत्संग सभा ने पिस्का मोड़ तक नेतृत्व किया,वहां से गुमला से आई सिख संगत तथा झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वरीय उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह सेठी एवं हरविंदर सिंह बेदी के नेतृत्व में यात्रा ने गुमला के लिए दोपहर 1 बजे प्रस्थान किया.यात्रा गुमला के रास्ते राउरकेला जाएगी जहाँ इसका रात्रि विश्राम होगा.
स्वागत कार्यक्रम में ऋषिकेश गिरधर,लेखराज अरोड़ा,हरजीत बेदी,रमेश गिरधर,सुभाष मिढ़ा,पवनजीत खत्री,रमेश पपनेजा,हरीश नागपाल,राजेन्द्र मक्कड़,किशन गिरधर,महेंद्र अरोड़ा,मनीष गिरधर,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई,जीत सिंह,राजेश मिढ़ा,अमन डाबरा समेत हजारों की संख्या में बच्चे एवं महिला श्रद्धालु शामिल थे.

Leave a Reply