राची, झारखण्ड | मार्च | 04, 2023 :: गेतलसूद डैम में आदियोगी फाउन्डेशन के तरफ से बच्चो के लिए होली मिलन समारोह रखा गया था जिसमे बच्चो के बीच अबीर, , मास्क, चॉकलेट बांटा गया और साथ ही साथ मंत्र उच्चारण और सूर्यनमस्कार भी कराया गया। जिसमे गेतलसूद के रामकृष्ण मिशन आश्रम के द्वारा फ्री कोचिंग मे पढ़ने वाले बच्चो ने इसका लुफ्त उठाया .
इसमे आदियोगी फाइंडेशन के संस्थापक- आर्यन कुमार , सह संस्थापक- लव कुमार, मेंबर लीडर -अंशु कुमार, कोचिंग के शिक्षक -संजय महतो अन्य सभी उपस्थित थे।