Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

शदीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2021 : एनएफसी पोखरटोली, खान ब्रदर्श गोरे, सरगांव और ब्राम्बे की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 04, 2021 ::  शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चार सितंबर को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2021 के चौथे दिन का उद्घाटन मैच कैथोलिक युवा संघ बुढ़ाखुखरा और सरना नवयुवक संघ गुड़गुड़जाड़ी के बीच खेला गया। रोमांचक और कड़े मुकाबले में बुढ़ाखुखरा ने सरना नव युवक संघ को 3-2, एफसी सेम्बो ने दी रॉयल स्टॉर क्लब कानीजाड़ी को 1-0, पॉल्ट्री फॉर्म ब्राम्बे ने कड़े मुकाबले में साक्षी क्लब जिलेबीघाटी को ट्राईब्रेकर में 3-2 अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं एनएफसी पोखरटोली ने टीवीएस शोरुम मांडर को 3-2, खान ब्रदर्श गोरे ने एलएसटीसी लेपसर को 1-0, आनंद फैसन वर्ल्ड सरगांव ने एफसी सैम्बो को ट्राइब्रेकर में 4-3 और पॉल्ट्री फॉर्म ब्राम्बे ने ट्राइब्रेकर में कैथोलिक युवा संघ बुढ़ाखुखरा को 3-2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पांच सितंबर को पहला सेमीफाइनल एनएफसी पोखरटोली व खान ब्रदर्श गोरे और दूसरा सेमीफाइनल आनंद फैशन वर्ल्ड सरगांव व पॉल्ट्री फॉर्म ब्राम्बे के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल दिन के दो बजे से होगा।
फाइनल खेलनेवाली दोनों टीम को रांची जिला पुलिस की तरफ से जर्सी और सेमीफाइनल खेलनेवाली चारो टीम को फुटबॉल देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर स्व. एतवा उरांव की पत्नी श्रीमती विमला उरांव, मुख्य अतिथि श्री बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश कांग्रेस सह माननीय विधायक, मांडर विधानसभा क्षेत्र, रांची, झारखंड होंगे। इसके अलावा एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शाकिब (छोटू), फ्रांसिस जेवियर खलखो, इरफान आलम, पितरुस खलखो, लखो उरांव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply