राची, झारखण्ड | जून | 13, 2024 ::
प्रदेश राजद की ओर से एक विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन से शिष्टाचार भेंट कर कोटिश बधाई एवं शुभकामनाएं दिया !
मुलाकात के दौरान सामान्य रूप से राजनीतिक चर्चाएं किया गया,कल्पना सोरेन की राजनीति में कदम रखने से काफी कम दिनों में अप्रत्याशित लोकप्रियता बढ़ी है इनके मेहनत और सकारात्मक लगन के कारण राज्य में इंडिया गठबंधन ने 5 लोकसभा सीट दर्ज किया है और स्वयं अपने भी गांडेय विधानसभा से जीत दर्ज कर मजबूत परिचय दिया है !
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्र यादव ने किया ! मुलाकात के दौरान विशेष रूप से प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव आबिद अली, महासचिव डॉ.अरुण कुमार, सचिव रामकुमार यादव, प्रणय कु बबलू, पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, हंसराज यादव मौजूद थे !