रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 22, 2018 :: आज 22.04.2018, रविवार को प्रातः 7:30 बजे पद्म श्री माननीय श्री अशोक भगत जी की गरिमामयी उपस्थिति में सिटीजेन कॉउन्सिल ने सत्यानन्द योग मिशन के अध्यक्ष स्वामी मुक्तरथ जी के साथ पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण को सुंदर स्वच्छ रखने हेतु एक कार्यक्रम रखा।
प्रातः IAS Club में प्रकृति के साथ खेलो,नाचो और प्रकृति से प्रेम करो। इस विषय पर सेमिनार को मुक्तरथ जी ने संचालित किया। सिटीजेन कॉउन्सिल ने देश के जाने-माने चिकित्सक डॉ एस.पी.मुखर्जी,एवं डॉ आर.एस. दास को को सम्मानित किया गया।
संन्यासी मुक्तरथ जी ने ध्यान योग और नाद योग का अभ्यास कराया। गणमान्य अतिथि की उपस्थिति सभी का उत्साहवर्धन किया। राज्यसभा सांसद श्री हरिवंश, मानवाधिकार आयोग के सदस्य एस. के.सत्पथी, डॉ. पी.डी.सिंह, डॉ आर.पी.सिंह, जे एस पी एल के योग गुरु मणिकांत झा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रसाद, कीर्तन टीम में अमित ठाकुर, मौसम, गौरव, सुमित, मनीष और रविश कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
पी सी सिन्हा का पर्यावरण विषय पर ओजस्वी व्याख्यान हुआ।