Fight against corona : gurudwara sri guru nanak satsang sabha is preparing 300 packets for the needy people in Lockdown
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना 300 पैकेट लंगर तैयार कर रहा है गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा :: अध्यक्ष ने कहा जरूरत पड़ने पर बढ़ाई भी जा सकती है संख्या

Fight against corona : gurudwara sri guru nanak satsang sabha is preparing 300 packets for the needy people in Lockdown

रांची, झारखण्ड | मार्च | 31, 2020 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना 300 पैकेट लंगर तैयार किया जा रहा है.

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा पिछले छह दिनों से शहर में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना लंगर तैयार कर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जमुनानागर, विद्यानगर, चाईं टोली, पहाड़ी मंदिर के सामने तथा कांके में लॉक डाउन से प्रभावित असहाय एवं जरूरतमंद तीन सौ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
लंगर में खिचड़ी-आचार, पूरी-सब्जी,सोया-चावल तैयार कर कंटेनर में पैक कर प्रभावित लोगों को यह लंगर मुहैया कराया जा रहा है.
यह लंगर गुरु नानक सत्संग सभा की लंगर कमिटी के सेवकों द्वारा तैयार किया जा रहा है.
जन सेवा के इस कार्य मे गुरु नानक सत्संग सभा के श्रद्धालुओं द्वारा बढ़ चढ़ कर आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है.

सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने बताया कि बाबा नानक के संदेश ‘वंड के छको’ अथार्त पहले जरूरतमंद को खिलाओ फिर स्वयं ग्रहण करो का सिख समाज शुरू से पालन करता आया है और यह लंगर सेवा लॉक डाउन तक जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर फ़ूड पैकटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि लंगर बनाने एवं बांटने में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है,सभा द्वारा सेवादारों के लिए सैनिटाइजर एवं डिस्पोजेबल ग्लव्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.

लंगर सेवा में लंगर कमिटी के
अशोक गेरा,
रामकृष्ण मिढ़ा,
चरणजीत मुंजाल,
अर्जुनदास मिढ़ा,
मनीष मिढ़ा,
राजकुमार सुखीजा,
सुरेश मिढ़ा,
जीवन मिढ़ा,
हरीश मिढ़ा,
मोहन काठपाल,
अनूप गिरधर,
रमेश तेहरी
भूपिंदर सिंह,
बसंत काठपाल,
सूरज झंडई,
राजकुमार डावरा,
मुरारी मिढ़ा,
आशु मिढ़ा
समेत अन्य सेवादार तन मन से लगे हुए हैं.

Leave a Reply