Breaking News Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

एस जी एफ आई वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न, 2 गोल्ड ,3 सिल्वर एवम 8 ब्रोंज मैडल के साथ झारखंड ओवरआल चैंपियन

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 01, 2019 :: दिनांक 28 अक्टूबर से युवा कार्य निदेशालय के सहयोग से चल रहे 65वे एस जी आई टूर्नामेंट के अंतिम दिन आज झारखंड के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड , 3 सिल्वर एवम 8 ब्रोंज मैडल जीत कर ओवर आल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
इसके साथ साथ झारखंड ने बालक वर्ग की स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की स्पर्धा में दिल्ली दूसरे एवम महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।
वही दूसरी ओर बालिका वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों को चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।इस वर्ग में दिल्ली प्रथम ,पंजाब द्वितीय एवम राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक श्री रामकुमार पाहन थे जिन्होंने खिलाड़ियों से देश के लिए पदक जीतने का आह्वान किया।उन्होंने विजेता टीमो को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलिंपियन द्वय श्री सिलवानुस डुंगडुंग एवम श्री मनोहर टोपनो सहित श्री उमा जायसवाल(जिला खेल पदाधिकारी लातेहार सह राज्य खेल समन्वयक) श्री देवेंद्र कुमार सिंह (राज्य खेल सलाहकार) झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री चंचल भट्टाचार्य, श्री कृष्णा मुरारी सिंह, डॉ अंशु साहू, श्री उदय साहू,श्री शैलेन्द्र दुबे,श्री मनोज महतो,श्री प्रियदर्शी अमर,श्री मिथलेश साहू, श्री विद्याधर ,श्री राम बिहारी साहू ,श्री दुर्गा राम आदि मौजूद थे जिन्होने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये।इस अवसर पर एस जी एफ आई पर्यवेक्षक श्री शकील ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया।
इसके पूर्व आगत अतिथियों को श्री उमा जायसवाल एवम श्री देवेंद्र सिंह के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवम पौधा देकर सन्मानित किया गया।
झारखंड के पदक विजेता खिलाड़ी-
गोल्ड मैडल- सबिता कुमारी,रोहित कुजूर
सिल्वर मेडल-शशिकांत महतो,अमन कुमार,जितेंद्र महतो।
ब्रोंज मैडल- त्रिवेणी मिंज,वर्षा रानी,अर्पणा कुजूर,उर्मिला शालिनी लकड़ा,प्रकृति गर्ग,देव कुमार बेदिया,रोशन कुजूर,आसिफ इमरान।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन श्री शिवेंद्र दुबे ने किया इस दौरान टूर्नामेंट को सफल बनाने वाले तकनीकी पदाधिकारियों को भी प्रतीक चिन्ह के द्वारा सन्मानित किया गया।

Leave a Reply