राँची, झारखण्ड । जून | 25, 2018 :: झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्यों का एक शिष्टमंडल इन दिनों अध्ययन यात्रा के सिलसिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली गुजरात राज्य के प्रवास पर है. भ्रमण प्रवास में सर्वश्री अमरनाथ चौधरी, श्रीमती रत्ना सिन्हा और भीष्म चौरसिया शामिल हैं. अध्ययन यात्रा के प्रभारी झारखण्ड खादी बोर्ड के कंवलजीत सिंह संटी हैं.सर्वप्रथम शिष्टमंडल ने साबरमती आश्रम,गांधीनगर का परिभ्रमण किया,वहां उन्हें बापू के जीवन गाथा और उनके राष्ट्र के प्रति नि:स्वार्थ, सत्यनिष्ठ पहलुओं के बारे जानकारी मिली। इसके पश्चात झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्यों का शिष्टमंडल गुजरात राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष कुशलसिह पढेरिया से मिला।शिष्टमंडल ने राज्य खादी के कार्यकलापों के बारे में उन्हें जानकारी दी. गुजरात राज्य खादी बोर्ड को अध्यक्ष को झारखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लाह, तसर, टेराकोटा, मधुमक्खी पालन आदि के संबंध में समग्र और विस्तार से बताया गया ।इस दौरान गुजरात खादी बोर्ड के अध्यक्ष कुशलसिह पढेरिया ने झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ से दूरभाष पर बातचीत की. श्री सेठ ने गुजरात खादी बोर्ड के अध्यक्ष कुशलसिह पढेरिया को झारखण्ड खेल गांव में 1 जुलाई 18 को प्रस्तावित वृहत कारीगर पंचायत कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण दिया। बोर्ड के सदस्यों की यह यात्रा 23 -27 जून के लिए है.
