राँची, झारखण्ड । जून | 25, 2018 :: भोजपुरी युवा विकास मंच की ओर से दिनांक 28 जून 2018 दिन गुरुवार को सी एम पी डी आई मयूरी प्रेक्षागृह में भोजपुरी महोत्सव सह भिकारी ठाकुर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिससे बाहर से आये हुए कलाकारों एवं अस्थनीय कलाकारों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। झारखंड सरकार ने झारखंड में भोजपुरी भाषा को द्वितीय राज्य भाषा देने की ख़ुशी पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसमें लोकगीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये भोजपुरी छटा देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम में भोजपुरी एवं नागपुरी कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।ये जानकारी भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने दी।