रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 05, 2021 :: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्री पवन मारू के असामयिक निधन पर चैम्बर अध्यक्ष श्री धीरज तनेजा ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि श्री पवन मारू का असामयिक निधन न सिर्फ उनके परिवार बल्कि राँची के समाज व व्यवसाय जगत के लिए बड़ी क्षति है। श्री पवन मारू ने झारखंड के प्रतिष्ठित समाचार पत्र राँची एक्सप्रेस के माध्यम से न सिर्फ पत्रकारिता की एक मिसाल कायम की थी बल्कि झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यवसाय जगत को भी अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है। चैम्बर अध्यक्ष ने श्री पवन मारू के निधन पर ईश्वर से उनके लिए मोक्ष की प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर उनके परिवार और समाज को दु:ख की इस घड़ी से उभरने का साहस प्रदान करें। विदित हो कि श्री पवन मारू फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्ष 1987 में अध्यक्ष रहे हैं।
Related Articles
गुजराती पटेल समाज के बंधुओं के लिए हेल्थ चेकअप शिविर व रक्तदान शिविर
रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2019 :: राँची गुजराती पटेल समाज के तत्वाधान में पटेल भवन लालपुर में समाज के बंधुओं के लिए हेल्थ चेकअप शिविर व रक्तदान शिविर लगाया गया | शिविर में आर्किड अस्पताल से डॉक्टरों का टीम द्वारा डयबिटीज, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, नेत्र जाँच, वजन का जाँच किया गया | […]
राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न
राची, झारखण्ड | अक्टूबर 09, 2024 :: * अंडर 14 बालिका वर्ग मुकाबले में गुमला और बालक वर्ग मुकाबले में लातेहार चैंपियन * अंडर 17 बालिका वर्ग एवं ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस ने मारी बाजी * अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल मुकाबले में कोडरमा चैंपियन राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता […]
झारखंड वॉलीबाल संघ की एजीएम में आर्ट ऑफ गिविंग के शाखा का गठन
राची, झारखण्ड | सितम्बर | 24, 2023 :: झारखंड वॉलीबाल संघ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय की अध्यक्षता में पुराने विधानसभा परिसर के सभागार में संपन्न हुई. एजीएम में वर्ष 2023-24 के दौरान आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय की गयी और प्रतियोगिता स्थल का चयन किया […]