Breaking News

अभिभावक स्वरूप बड़े भाई पवन मारू के आकस्मिक निधन से मन मर्माहत : मनोज बजाज ( संयुक्त महामंत्री, झारखंड प्रांतीय मारवाडी सम्मेलन )

रांची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 05, 2021 ::  कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े व कई नामी पदों पर पदस्थापित एवम एक सफल व्यवसायी उधोगपति तथा हमारे अभिभावक स्वरूप बड़े भाई श्री पवन जी मारू के आकस्मिक निधन से मन मर्माहत है। उनके प्रति गहरा शोक प्रकट और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
बड़े भाई पवन जी मारू मृदुभाषी ,सरल एवं गरीबों के मसीहा माने जाते थे, इनके आकस्मिक निधन पर पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
परम श्रधेय स्व. सीताराम जी मारू परिवार आज भी समाज का एक स्तंभ है, जो कि पूरे समाज को एकजुटता के साथ जोड़े रखने में सक्षम है। पवन भैया का इस तरह अचानक से चले जाना सचमुच उनकी अनुपस्थिति में क्षतिपूर्ति की भरपाई नहीं कर पाएगा ।
हम आज भी उनके द्वारा मिलने वाली प्रेरणा से आगे बढ़ते हुए कई सकारात्मक कार्यों को हमने किया है।
हम उनके आदर्शों को अपने सामाजिक कार्यों का हिस्सा समझेंगे और समाज में सकारात्मक भूमिका के साथ आगे बढ़ते हुए इनके आदर्शों का एक उदाहरण पेश करेंगे।
पुनः इनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

 

Leave a Reply