• सुपर 30 फेम आनंद कुमार दे रहे हैं सुनहरा मौका
• गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में 15 और 22 अप्रैल को एडमिशन टेस्ट
• रविवार को हुए एडमिशन टेस्ट में जुटे सैंकड़ो अभ्यर्थी
• 10 से 14 अप्रैल तक आईआईटी की तैयारी के लिए मुफ्त परामर्श
• गणितज्ञ आनंद कुमार दे रहे हैं मार्गदर्शन, झारखंड के बच्चों के लिए मौका
रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 08, 2018 :: विश्वविख्यात सुपर 30 पटना के संस्थापक सह गणितज्ञ आनंद कुमार के मार्गदर्शन में चलने वाले रांची के गुरुकल प्रैक्टिस सेंटर में एडमिशन के लिए रविवार को आयोजित टेस्ट में सैंकड़ों की तादाद में प्रतिभागियों ने भाग लिया। सहजानंद चौक स्थित केंद्र में आज सुबह से ही प्रतिभागियों और अभिभावकों में गजब का उत्साह था। सुपर 30 फेम गणितज्ञ आनंद कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस एडमिशन टेस्ट में बच्चों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए 15 अप्रैल के साथ ही 22 अप्रैल को भी एक एडमिशन टेस्ट लेने का फैसला किया गया है। गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर के रांची केंद्र के प्रभारी संदीप वर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यहां के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा इस केंद्र से लाभ मिल सके औऱ गणितज्ञ आनंद कुमार के मार्गदर्शन का लाभ झारखंड के बच्चे ज्यादा से ज्यादा उठा सके, इसी उद्देश्य से 15 अप्रैल के साथ-साथ 22 अप्रैल को एडमिशन टेस्ट लेने का फैसला किया गया है।
मालूम हो की गुरुगुल प्रैक्टिस सेंटर अपने पहले बैच के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। गणितज्ञ आनंद कुमार के अलावा यहां फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषय के विशेषज्ञ फैकल्टी बच्चों को तराशने के लिए तैयार हैं। साथ हीं समय-समय पर सुपर 30 फेम प्रख्यात गणितज्ञ आनंद कुमार बच्चों को आईआईटी प्रवेश के लिए तैयार करने स्वयं रांची आएंगे और बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही यहां 10 से 14 अप्रैल तक आईआईटी की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को मुफ्त में विशेषज्ञीय सलाह व परामर्श विशेष क्लास द्वारा दी जाएगी।
संदीप वर्मा ने बताया कि द गुरुगुल प्रैक्टिस सेंटर के निदेशक अनिरुद्ध सिन्हा द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक सेंटर में कक्षा 9वीं, दसवीं से लेकर 12वीं तक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा सह स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें चयनित छात्रों को अलग-अलग बैचें बांटकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए तैया किया जाएगा। उन्होंने कहा की अधिक जानकारी के लिए द गुरुगुल प्रैक्टिस सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 9065679004 / 9264431946 और 9264431947 पर संपर्क किया जा सकता है।