रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 08, 2018 :: बचपन से डॉक्टर ही बनना चाहते थे आइमए के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉ एस एन चौधरी . हसीन लम्हे कार्यक्रम के इस पखवाड़े अतिथि हैं. इंग्लैंड से एफआरसीएस डॉ चौधरी ईरान में भी नौकरी कर चुके हैं. WHO की अनुशंसा के अनुरूप सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिना मेडिकल की डिग्री के प्रैक्टिस करने वालों पर रोक के बजाय उन्हें आकस्मिक सेवा तक सीमित करने के पक्षधर हैं .
प्रसारण सोमवार 9अप्रैल को सुबह 10 बजे मीडियम वेव्ह 545.45 मीटर यानी 549 किलोहर्त्ज़ पर और विविध भारती रांची एफ एम से 103.3 मेगाहर्त्ज़ पर गुरुवार 12 अप्रैल को संध्या 6.30 पर प्रसारित होगा । परिकल्पना केन्द्र निदेशक राजेश कुमार गौतम की , संयोजन आत्मेश्वर झा का , भेंटकर्ता और संपादन सुनील सिंह ‘बादल’.