Latest News झारखण्ड राजनीति

झारखंड का हुनरमंद युवा वर्ग सर्वश्रेष्ठ है और इससे बेहतर मानव बल कहीं नहीं : राजबाला वर्मा

जमशेदपुर, झारखण्ड । दिसम्बर | 08, 2017 ::  मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने 25000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण की चर्चा करते हुए कहा की युवा शक्ति को इतनी बड़ी संख्या में नौकरी देने का यह अवसर झारखण्ड ही नहीं बल्कि देश के लिए भी पहला अवसर होगा। उन्होंने नियोक्ताओं के समक्ष झारखण्ड के युवाओं की अनुशासनप्रियता एवं कर्मठता की सराहना की तथा नियुक्त होनेवाले युवाओं के सफल मानव संसाधन साबित होने का विष्वास जताया। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए नियोक्ता कम्पनियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। वे आज जमशेदपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2018 – स्वामी विवेेकानन्द जयंती) के अवसर पर कौशल विकास कार्यक्रम के तहत् राज्य के 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की सफलता के उद्देष्य से जमशेदपुर में आयोजित Employers Conclave में बोल रही थीं। Conclave में देशभर के नामी-गिरामी प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को हुनरमंद करके हर हाथ को काम दिलाने के कार्य को धरातल पर उतारा जाए। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में सिंगापुर की आई ई टी के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है जिससे कि विश्व स्तरीय कौशल विकास केंद्र की स्थापना झारखंड में की जायेगी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार प्राथमिकता के साथ और पूरी रणनीति के तहत कार्य कर रही है। इस वर्ष 700 करोड़ का बजट कौशल विकास के निमित्त रखा गया है और आगामी वित्तीय वर्ष में और भी अधिक वित्तीय बजट के साथ हम इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान के क्षेत्र में भी शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास प्रदान करने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। स्किल डेवलपमेंट के लिए स्थान उपलब्ध कराके और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराके इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड का हुनरमंद युवा वर्ग सर्वश्रेष्ठ है और इससे बेहतर मानव बल कहीं नहीं है। श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि रोजगार सृजन के क्षेत्र में सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत प्राप्त निवेशों को धरातल पर लाने के लिए शिलापट्ट समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आगामी तृतीय शिलापट्ट समारोह का आयोजन 20 दिसंबर को बोकारो में संपन्न होगा जहां 100 कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 15 हजार नए रोजगारों का सृजन इस अवसर पर होगा।
Employers Conclave के दौरान अजय कुमार सिंह, सचिव, उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने अपने वक्तव्य में पूरी दुनिया में कौशल विकास कार्यक्रम के बढ़ते परिदृष्य पर चर्चा की। उन्होंने झारखण्ड में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत् राज्य में चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। विभागीय सचिव ने Conclave में सहभागी प्रतिष्ठित कम्पनियों के नियोक्ताओं को प्रषिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता NSQF Framework से सत्यापित होने की जानकारी दी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की योग्यता से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में झारखंड की वृद्धि दर बहुत तेजी से बढ़ी है और गुजरात के बाद झारखंड 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने वाला एकमात्र राज्य है । उन्होंने कहा कि कौषल विकास के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 में स्किल समिट का आयोजन होगा। झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के गठन के बाद कौशल विकास और भी अधिक प्रभावी तरीके से हो रहा है उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर झारखंड मेंबनाए गए। जहां 500 से लेकर 1000 की संख्या में लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्किल यूनिवर्सिटी का गठन करने का निदेश माननीय मुख्यमंत्री ने दिया है।
रवि रंजन, मिशन निदेशक, झारखण्ड कौषल विकास मिशन सोसाईटी ने Conclave में सहभागी नियोक्ताओं का स्वागत करते हुए झारखण्ड के प्रशिक्षित युवाओं को अपनी कम्पनियों में चयन करने की अपील की। उन्होंने विगत तीन माह में नियोक्ताओं द्वारा राज्य के युवाओं को नियोजित करने के लिए धन्यवाद दिया एवं आगामी 12 जनवरी, 2018 तक वृहत पैमाने पर उनकी कम्पनियों में कुषल मानव संसाधन की आवष्यकताओं को पूर्ण करने की बात कही।
Employers Conclave के दौरान कौशल विकास कार्यक्रम के लिए राज्य के काॅलेजों में संचालित EXCEL Programme dk Process Manual एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण . – Skill Summit & 2018 ds LOGO का अनावरण किया गया। साथ ही सम्मानित अतिथियों द्वारा सामुहिक रूप से कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कौशल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अमरनाथ झा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के द्वारा धन्यावाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
आज आयोजित किये गये Employers Conclave के साथ-साथ झारखण्ड कौशल विकास मिषन सोसाईटी के द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न कौशल विकास केन्द्रों में दिनांक 08.12.2017 से दिनांक 11.12.2017 तक Mega Campus Placement Drive का भी आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत् Auto, Capital Goods, IT & ITES, Apparel, Hospitality, Retail, Beauty & Wellness के क्षेत्र में प्रषिक्षित युवाओं के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार Placement Drive में भाग ले सकेंगे।

Leave a Reply