Youth hostel will be provided every possible help: Amar baouri ( minister, tourism, sports and youth affairs )
Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन की हर सम्भव सहायता की जाएगी : अमर बाउरी ( पर्यटन ,खेलकूद एवम युवा कार्य मंत्री )

Youth hostel will be provided every possible help: Amar baouri ( minister, tourism, sports and youth affairs )

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 07, 2018 ::  आज यहाँ यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के बैठक में मुख्य अतिथि के  रूप में  भाग ले रहे पर्यटन ,खेलकूद एवम युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही।

उन्होंने सदस्यो को इस बात से आश्वस्त किया कि झारखंड में युथ हॉस्टल्स की स्थापना हो या रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा देना ,हर सम्भव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स के नेशनल चेयरमैन श्री एस वेंकटनारायन ने कहा कि झारखंड में पर्यटन खासकर रोमांचक पर्यटन की असीमित सम्भवनाये है इनके विकास के लिए युथ हॉस्टल एसोसिएशन अपना पूर्ण सहयोग देगा।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के सहयोग से राज्य में युथ हॉस्टल बनाये जा सकते है जिसपर माननीय मंत्री ने अपनी सहमति जताई।

माननीय मंत्री ने पूरे भारत से आये प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे झारखण्ड के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भृमण करे तभी वे झारखण्ड की सही तस्वीर से रूबरू हो पाएंगे।

ज्ञातव्य है कि झारखंड में यूथ हॉस्टल्स की नेशनल एग्जीक्यूटिव की बैठक पहली बार हो रही है जिसमे विभिन्न 25 राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है।

माननीय मंत्री ने इस अवसर पर झारखण्ड पर्यटन से संबंधित प्रचार सामग्री का फोल्डर नेशनल चेयरमैन को दी एवम नेशनल चेयरमैन ने युथ हॉस्टल्स का मोमेंटो देकर माननीय मंत्री को सन्मानित किया।

इसके पूर्व आज बैठक के उदघाटन सत्र में  युथ हॉस्टल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने विभिन्न राज्यों के आगत अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर नेशनल चेयरमैन  एस  वेंकटनारायन, वाईस प्रेसिडेंट अशोक गोलाने, किरण नाटेकर, विवेकानंद, नैन्सीयांग, ट्रेझर मनोज जौहरी , सुनील साहू, हरेंद्र प्रसाद सिन्हा, चंचल भटाचार्य, उदय साहू, मनोज भौमिक, मनोज साहू, प्रियदर्शी अमर, राजकुमार जैन, डॉ रामशंकर सिंह, रंजन सिन्हा, अशेष कुमार, शिवेंद्र दुबे, सत्यजीत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply